वाराणसी। कैंटोनमेंट क्षेत्र के जेएचवी माल स्थित चंडी माता मंदिर में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन के अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्री राम मंदिर तीर्थ निर्माण के लिए लोगो ने अपना आस्था रूपी समर्पण समर्पित किया।
इस सम्बन्ध में चंडी माता मंदिर के महंत मंगला प्रसाद चौबे व आचार्य केशव ने बताया की इस मंदिर की विशेषताएँ बहुत है और य़ह प्राचीन मंदिर है यहां पर दर्शन करने के लिये लोग दूर दूर से आते है। यहां मंदिर के प्रांगण में भक्तो के द्वारा साल में चार नवरात्रि में दो गुप्त नवरात्रि में नवमी दशमी के दिन भक्तो की भीड़ ज्यादा संख्या में जुटती है|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक , रजत प्रताप , आचार्य केशव,एवं पवन रघुवंशी, डिप्टी चेयरमैन, जिला कोऑपरेटिव वाराणसी, अभिषेक , विद्यार्थी कार्यवाह, प्रशांत , धीरज , बंटी सहित सैकड़ो श्रधालु उपस्थित रहे।