पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अखिलेश बोले- आमदनी घट रही, तनख्वाह कट रही, खायें क्या, बचाएं क्या?
लखनऊ। देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफे को लेकर लगातार तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमला बोल है तेल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि आमदनी घट रही है, तनख़्वाह कट रही है, खायें क्या, बचाएं क्या?
अखिलेश यादव का ट्वीट
इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर तंज किया था। उन्होंने ट्वीट किया कि देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में अनावश्यक ही अनवरत वृद्धि की जा रही है। ऐसे में कोरोना प्रकोप, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त जनता को सताना अनुचित है। इस जानलेवा कर वृद्धि के माध्यम से जनकल्याण के लिए धन जुटाए जाने का सरकार का तर्क कतई उचित नहीं है।
मायावती ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें अगर पेट्रोल, डीजल आदि पर कर की लगातार मनमानी वृद्धि करके जनता की जेब पर जो भारी बोझ हर दिन डाल रही हैं। उसे तत्काल रोका जाना बहुत ही जरूरी है। वास्तव में यही सरकार का देश की करोड़ों गरीब, मेहनतकश जनता व मध्यम वर्ग पर बड़ा एहसान व भारी जनकल्याण होगा।
जाने आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल-डीजल
>> लखनऊ में पेट्रोल 89.13 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है.
>> दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.20 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर है.
>> नोएडा में पेट्रोल 89.19 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> बैंगलूरु में पेट्रोल 93.98 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर है.
>> भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर है.
>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.50 रुपये और डीजल 81.02 रुपये प्रति लीटर है.
>> पटना में पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर है.
कीमतों में कई तरह के टैक्स हैं शामिल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।