वाराणसी। लंबे अरसे से पूर्वांचल के माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोले बैठ प्रसिद्ध समाजसेवी राकेश न्यायिक ने लखनऊ के जिला जज दिनेश चंद्र शर्मा आरोप लगाकर कहा की उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर पुलिस वालों के खिलाफ आदेश जारी किया है, जिसका वह पुरजोर विरोध करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो वह खुद इस मामले को लेकर अपनी उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे। इसके साथ ही राकेश न्यायिक में पूर्वांचल के माफिया डॉन सुभाष ठाकुर और धनंजय सिंह तस्वीर को चप्पलों से पिटाई कर अपना विरोध प्रकट किया।
बता दें कि समाजसेवी राकेश न्यायिक ने पहले भी माफियाओं के खिलाफ अपना विरोध प्रकट कर चप्पलों से पिटाई कर इनकी तस्वीरों को आग के हवाले किया था।