सोनभद्र : महिला की सिर कूचकर निर्मम हत्या, जांच जुटी पुलिस
जिले के ओबरा स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में सोमवार सुबह महिला की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। महिला के सिर को किसी वजनी चीज से कूंच दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

सोनभद्र। जिले के ओबरा स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में सोमवार सुबह महिला की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। महिला के सिर को किसी वजनी चीज से कूंच दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के सेक्टर चार मलिन बस्ती निवासी रामदुलारे की पत्नी आशा देवी (55) रविवार की रात करीब 10 बजे घर से निकली थी। इसके बाद से ही उसका कहीं पता नहीं था। सोमवार सुबह श्रीराम मंदिर परिसर में रामलीला मंच के पीछे महिला की लाश पड़ी थी। उसके सिर पर गहरे चोट थे। काफी मात्रा में खून आसपास बिखरा हुआ था।
एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला के पति बिजली विभाग में काम करते थे। शव के पास से कुछ नशीली दवाएं भी मिली हैं। सिर पर गहरे चोट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिर कूंचकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ स्पष्ट हो पाएगा। विभिन्न पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।
What's Your Reaction?






