श्री नाट्कोटई नगर क्षेत्रम संस्था अन्नामलईयर शिवमंदिर में कराएगी महा कुम्भअभिषेक
Varanasi वाराणसी। श्री नाट्कोटई नगर क्षेत्रम संस्था की ओर से अन्नामलईयर नन्दवनम सिगरा में महाकुम्भअभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के सिगरा स्थित एक बगीचे और शिवमंदिर पर एक दबंग परिवार ने कब्जा कर लिया था। पुलिस प्रशासन की मदद से अवैध कब्जे को खाली करवा दिया गया, जिसके बाद संस्था ने मंदिर को नए रूप में करवा कर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन कियाजायेगा ।
Varanasi liveupweb वाराणसी। श्री नाट्कोटई नगर क्षेत्रम संस्था की ओर से अन्नामलईयर नन्दवनम सिगरा में महाकुम्भअभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के सिगरा स्थित एक बगीचे और शिवमंदिर पर एक दबंग परिवार ने कब्जा कर लिया था। पुलिस प्रशासन की मदद से अवैध कब्जे को खाली करवा दिया गया, जिसके बाद संस्था ने मंदिर को नए रूप में करवा कर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन कियाजायेगा ।
कुम्भअभिषेक में 21 पंडित भाग लेंगे। इसके अलावा संस्था के 300 लोग व वाराणसी के 500 लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। गुरुवार को प्रातः पांच बजे गणपति होमम और शाम चार बजे प्रथम काल यज्ञशाला पूजा का आयोजन होगा। 17 जून को प्रातः चार बजे 2 काल यज्ञशाला का आयोजन होगा। कुम्भअभिषेक सेवा प्रातः 8 बजे सम्पन्न होगी। इसके बाद शाम 6.30 बजे देवताओं के लिए महाअभिषेक का आयोजन होगा।
संस्था के प्रेसिडंट बड़ारामस्वामी ने बताया कि 22, 23 और 23 जुलाई को 121 पंडितों के सानिध्य में तीन दिन भव्य महारुद्रजप का आयोजन भी किया जाएगा। बता दें, श्री काशी नाट्कोटई नगर क्षेत्रम संस्था पिछले 200 सालों से श्री काशी विश्वनाथ की आरती में अपना योगदान देती आ रही है। आरती का भोग, पुष्प, बेलपत्र और अन्य सामग्री ये संस्था 200 सालों से लगातार भेजती आ रही है।
इस संस्था के सिगरा स्थित एक बीगेचे पर 2003 में दबंग परिवार ने कब्जा क लिया था, जिसे वाराणसी पुलिस प्रशासन की मदद से 17 मई को खाली करवा दिया गया है। बगीचे में स्थित शिवमंदिर को भी प्रशासन ने कब्जामुक्त करवा दिया है। इस संस्था की वाराणसी में कुल चार प्रॉपर्टी है।
What's Your Reaction?