आशनाई के चक्कर में की थी दोस्त की हत्या, रोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व

आशनाई के चक्कर में की थी दोस्त की हत्या, रोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार 

वाराणसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार  को थाना रोहनिया पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त की कार्यवाही अखरी चौराहा पर की जा रही थी। देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबीर की सूचना पर लठिया तिराहा के पास से मु0अ0सं0 406/2021 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्त कमलेश कुमार पटेल पुत्र प्यारेलाल निवासी नरोत्तमपुर थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष व सुनील कुमार पुत्र कैलाश निवासी देल्हना थाना रोहनियां जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त संयुक्त रुप से बताया की साहब गलती हो गयी हम लोग व मृतक मुरारी आपस में दोस्त थे कमलेश आशनाई के चक्कर में मुरारी को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली । मै भी अपने घरेलू जमीनी विवाद के कारण कमलेश कुमार पटेल की योजना में शामिल हो गया। 30 मई 2021  को मुरारी को अपने साथ पुड़ी खिलाने के बहाने मोटर साइकिल से हमलोग रमना ले गये और कमलेश एक ठण्डे की बोतल लाया ठण्डे को तीन गिलास में डाला मुरारी के गिलास में चुपके से सल्फास का पाउडर डाल दिया और उसे पीने के लिये दे दिया।

हम तीनो ठण्डा पीने के बाद रमना से मोटर साइकिल से लठिया आये रात लगभग 1 बज रहा था कि कमलेश की मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया । हम दोनो मुरारी को वही उतार कर हम और कमलेश वहां से अपने-अपने घरों को भाग गये थे साहब हम दोनों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow