’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन सोनभद्र में हुआ

सोनभद्र  ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन  सोनभद्र में  हुआ  चोपन ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसोई व पनारी गांव में किया गया, ग्राम पंचायत परसोई व पनारी में आयोजित कार्यक्रम को दीप प्रज्जवलित कर माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकाी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की।

’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन  सोनभद्र में  हुआ

सोनभद्र  ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन  सोनभद्र में  हुआ  चोपन ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसोई व पनारी गांव में किया गया, ग्राम पंचायत परसोई व पनारी में आयोजित कार्यक्रम को दीप प्रज्जवलित कर माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकाी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की।

इस दौरान ग्राम प्रधान व जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर,2023 को बिरसा मुण्डा की जयन्ती पर देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ रांची के खूंटी से किया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि गांव व शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये, जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, उनके जीवन स्तर में किस तरह का सुधार हुआ, कहानी उनके जुबानी से ही सुना जाये,

देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह संकल्प लिया है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाया जाये, उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि सबको विकास के पथ पर अग्रसर किया जाये, इसके लिए केन्द्र सरकार ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने हेतु यह योजना बनायी गयी है, इस ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के माध्यम से गांवों में पात्र व्यक्तियों को क्या लाभ हुआ है।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार लगातार जनमानस के कल्याण के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है,

जिसमें अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को साईकिल व स्कूल ड्रेस की सुविधा, अनुसूचित जनजाति बन्धन योजना समूहों के गठन का कार्य किया जा रहा है, इस दौरान विभिन्न योजनाआंें के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसमें-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन,निःशुल्क खाद्य सामग्री, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एन0आर0एल0एम0 समुह की महिलाओं चेक, मनरेगा जाॅबकार्ड का वितरण व समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित योजना के तहत साईकिल व वृद्धापेंशन प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया गया।

इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को जनमानस ने देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।

]आयोजित कार्यक्रम के मौके पर खण्ड विकास अधिकारी चोपन श्री शुभम जायसवाल,ए0डी0ओ0 पंचायत सुनील पाल, पूर्ति निरीक्षक श्री शशिकान्त, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन, पनारी के ग्राम प्रधान श्रीमती तारा देवी, परसोई के ग्राम प्रधान श्री अरविन्द खरवार, भारी संख्या में ग्रामीणजन सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow