डॉक्टर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को फावड़े से मारकर उतारा मौत के घाट, दोनों के बीच था समलैंगिंग संबंध
कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका (तक्खू की बावली) गांव में गुरुवार सुबह ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन पटेल (30) की सहेली ने अपने घर में फावड़ा
वाराणसी । कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका (तक्खू की बावली) गांव में गुरुवार सुबह ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन पटेल (30) की सहेली ने अपने घर में फावड़ा से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद शव के पास ही बैठी रही। पुलिस ने सहेली राखी वर्मा को गिरफ्तार किया। वह मेडिकल की छात्रा है। मृतका के देवर की तहरीर पर सहेली समेत छह के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में कपसेठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। वारदात की वजह समलैंगिक संबंध बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि राखी मेडिकल की छात्रा है और पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ी थी। हालांकि वह चुनाव हार गई थी। चुनाव के दौरान ही ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन और राखी के बीच नजदीकियां बढ़ीं थी। कंचन और राखी ज्यादातर साथ रहती थी। हत्यारोपी के परिजनों का आरोप है कि मृतका की जहां शादी तय थी, उनसे कंचन ने कहा था कि राखी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
कपसेठी थाना अंतर्गत मटुका (तक्खू की बावली) गांव निवासी भूमि परीक्षण अधिकारी संजय पटेल की पत्नी कंचन पटेल (30) अपने मकान में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी। घर से कुछ दूरी पर रहने वाली छात्रा राखी वर्मा उसकी सहेली थी। सुबह नौ बजे राखी ने फोन कर ब्यूटी कंचन पटेल को अपने मकान में बुलाया। पति संजय ने ही सुबह सवा 10 बजे कंचन को राखी के घर पहुंचाया।
संजय घर भी नहीं लौटा था कि तभी राखी की भाभी सीमा का संजय के पास फोन आया कि पत्नी को ले जाओ। संजय जब मकान के ऊपरी तल पर गया तो कमरे में फर्श पर पत्नी कंचन का लहूलुहान शव मिला। कंचन का गला फावड़ा से काटा गया था और समीप के चारपाई पर सहेली राखी बैठी हुई थी। संजय ने अपने भाई राजीव को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने वारदात स्थल से आरोपी सहेली राखी वर्मा को गिरफ्तार किया। एडिशनल एसपी नीरज पांडेय के अनुसार तफ्तीश में सामने आया कि ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन और राखी में बेहद नजदीकी थी। दोनों समलैंगिक थीं। राखी की शादी तय थी लेकिन किसी कारण से बिगड़ गई। राखी को शक था कि कंचन ने शादी बिगाड़ी है। उधर, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी राखी को सौंपने की मांग को लेकर वाराणसी-भदोही मार्ग को आधे घंटे तक जाम कर दिया। हालांकि पुलिस के समझाने पर किसी तरह ग्रामीण शांत हुए।
What's Your Reaction?