1008 कन्यादान महायज्ञ का आज गड़ौली धाम में हुआ शुभारम्भ

1008 कन्यादान महायज्ञ का आज गड़ौली धाम में हुआ शुभारम्भ

गड़ौली धाम (काशी क्षेत्र) में आगामी 12 फरवरी को होने वाले 1008 कन्यादान महायज्ञ (सामूहिक विवाह) की तैयारियां अंतिम दौर में है।
      एक ओर जहां आज खेल महोत्सव के दूसरे दिन खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ  पूर्वान्ह 11 बजे भाजपा काशी क्षेत्र के मंत्री आशीष सिंह बघेल के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ वहीं दूसरी ओर ओ एस बालकुन्दन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ओझा की उपास्थिति में  सामूहिक विवाह  कार्यक्रम का शुभारम्भ माड़ो, मटमंगरा और हल्दी रस्म से हुआ इस कार्यक्रम में जिला मिर्जापुर,कछवा,मझवां की महिलाओं ने भाग लिया इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत भी गाया
        सायँ काल खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ खो-खो खेल प्रतियोगिता में भदोही A टीम जीती वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में भदोही B टीम ने जीत हासिल की जीतने वाले खिलाड़ियों को विधायक गण विनोद कुमार बिंद एवं रमेश जायसवाल ने पुरस्कृत कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया
           इस अवसर पर कौशलेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह गौतम,मधुकर चित्रांश,पुण्डरीक मिश्रा,दीपक दीक्षित, नवरतन राठी,मनोज दुबे,वीरेंद्र प्रताप यादव सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow