नवरात्र के अष्टमी के दिन 108 कन्याओं का पूजन एवं आरती किया गया

वाराणसी 3 अक्टूबर उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा आयोजित नवरात्र फल्हार उत्सव में 108 कन्याओं का पूजन देवी रूप में किया गया। रामापुरा स्थित जवाहर कुंज में भव्य आयोजन हुआ।

वाराणसी 3 अक्टूबर उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा आयोजित नवरात्र फल्हार उत्सव में 108 कन्याओं का पूजन देवी रूप में किया गया। रामापुरा स्थित जवाहर कुंज में भव्य आयोजन हुआ।


              प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने बताया कि काशी की गंगा जमुनी विरासत को बनाए रखने के लिए भाईचारा कमेटी मिलजुलकर नवरात्र का त्योहार मनाया गया जिसमें आज अष्टमी के दिन 108 कन्याओं का विधि विधान से पूजन कर आरती किया गया एवं कन्याओं को चुनरी टीका लगाया गया एवं थाली में फलाहार दिया गया प्रमोद वर्मा ने बताया नवरात्र का त्यौहार काेरोना कल के बाद पहली बार हम लोग मना रहे हैं

नवरात्रि का त्योहार काशी मे बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है वही शकील भाई जादूगर इस नवरात्रि त्यौहार को गंगा जमुना का मिसाल कायम करते हुए बताया कि हिंदू मुसलमान का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से हम लोग काशी में मनाते हैं आज उसी तरह आज अष्टमी के दिन 108 कन्याओं को विधि विधान से पूजन किया गया हमारे लिए सब धर्म एक समान है सभी धर्मों को एक साथ मिलकर त्यौहार मनाना चाहिए


               प्रारंभ में कन्याओं को रोली चावल का टीका लगाकर आरती उतारी गई फिर फलहार कराया गया इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने मां दुर्गा से देश में अमन चैन बनाए रखने एवं आर्थिक मंदी 
 त्रस्त मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने की प्रार्थना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow