नेत्रदान की महत्ता के लिए नेत्रोदय हॉस्पिटल वाराणसी में हो रहा है 13वां अधिवेशन

वाराणसी ;- शुक्रवार 29 सितंबर 2023 आई बैंक एसोसिएशन आफ इंडिया के 13 वें वार्षिक अधिवेशन व वाराणसी आफ्थैल्मोलाजिकल सोसायटी (वॉस ) के संयुक्त वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 30 सितंबर 2023 व 1 अक्टूबर 2023 को डाफी स्थित नेत्रोदय द आई सीटी में किया जा रहा है । इस कांफ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन नेत्रोदय द आई सिटी के निदेशक डॉ अभिषेक चन्द्रा ने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश से 500 से अधिक नेत्र चिकित्सक एवं आई बैंकर्स भागीदारी कर रहे हैं ।  सम्मेलन के मुख्य अतिथि एल वी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट हैदराबाद के निदेशक डॉक्टर जी एन राव है और विशिष्ट अतिथि एम्स नई दिल्ली के आर पी सेंटर के चीफ डॉक्टर जे एस टिटियाल हैं ।

नेत्रदान की महत्ता के लिए नेत्रोदय हॉस्पिटल वाराणसी में हो रहा है 13वां अधिवेशन


 वाराणसी ;- शुक्रवार 29 सितंबर 2023 आई बैंक एसोसिएशन आफ इंडिया के 13 वें वार्षिक अधिवेशन व वाराणसी आफ्थैल्मोलाजिकल सोसायटी (वॉस ) के संयुक्त वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 30 सितंबर 2023 व 1 अक्टूबर 2023 को डाफी स्थित नेत्रोदय द आई सीटी में किया जा रहा है ।

इस कांफ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन नेत्रोदय द आई सिटी के निदेशक डॉ अभिषेक चन्द्रा ने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश से 500 से अधिक नेत्र चिकित्सक एवं आई बैंकर्स भागीदारी कर रहे हैं ।  सम्मेलन के मुख्य अतिथि एल वी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट हैदराबाद के निदेशक डॉक्टर जी एन राव है और विशिष्ट अतिथि एम्स नई दिल्ली के आर पी सेंटर के चीफ डॉक्टर जे एस टिटियाल हैं ।

इस कांफ्रेंस में अपोलो हैदराबाद के डॉक्टर राजेश फोगला कोलकाता के डॉक्टर समर बसक एवं एल वी प्रसाद हैदराबाद के डॉक्टर सुशांक भलेरा नेत्र प्रत्यारोपण पर लाइव सर्जरी करेंगे इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से आए विख्यात नेत्र सर्जन मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण की लाइफ सर्जरी करेंगे जिसका प्रसारण किया जाएगा इसके अतिरिक्त देश-विदेश से आए लगभग 84 प्रोफेसर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे । 

डॉ अभिषेक चंद्रा ने बताया कि पूर्वांचल में कार्नियल अंधता का प्रतिशत बहुत ज्यादा होने के कारण नेत्रदान व नेत्र प्रत्यारोपण पर जागरूकता प्रशिक्षण की महती आवश्यकता है । इस दिशा में यह कॉन्फ्रेंस मिल का पत्थर साबित होगी।

ई बी ए आई के प्रेसिडेंट मेजर जनरल डॉक्टर जे के एस परिहार व वाईस प्रेसिडेंट डॉ नम्रता शर्मा के अनुसार यह सम्मेलन इस क्षेत्र में नेत्रदान और नेत्र बैंकिंग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान देगी । आयोजन सचिव उमा झावर ने बताया इस सम्मेलन के मुख्य आकर्षणों में लाइव सर्जरी एवं वेट लैब ट्रेनिंग व सर्टिफाइड कोर्स फॉर टिशु हार्वेस्टिंग है । कॉन्फ्रेंस के आयोजन में डॉक्टर अनुराग टंडन, डॉ संजय ठाकुर, डॉ प्रशांत भूषण, डॉ दीपक मिश्रा, डॉक्टर नेहा शिल्पी व डॉक्टर गोविंद खलखो का महत्वपूर्ण योगदान है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow