फ्रीज हो चुके हैं पतंजलि के 29 करोड़ के शेयर, जानें कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग कम से कम 25 फीसदी होनी जरूरी है बाबा रामदेव के पतंजलि फूड्स पर BSE, NSE का एक्शन
स्टॉक एक्सचेंज ने एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स के करोड़ों शेयर फ्रीज कर दिए हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों का पालन नहीं करने के कारण यह कदम उठाया गया है। हालांकि, पतंजलि फूड्स का कहना है कि शेयर बाजार के इस कदम का उसके नियमित परिचालन पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। लेकिन दूसरी ओर खबर के सामने आने के बाद आज के कारोबार में कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी तक गिरावट आई है।
इतने करोड़ के शेयर फ्रीज
शेयर बाजार के पतंजलि फूड्स में प्रमोटर्स के शेयर फ्रीज कर दिए गए हैं। इसकी संख्या 292.58 करोड़ है। ये शेयर कंपनी की 80.82 प्रतिशत भागीदारी के बराबर हैं। कंपनी ने खुद भी कहा है कि उसे बीएसई और एनएसई को इन शेयरों को फ्रीज करने के लिए ईमेल मिले हैं। जब्त किए गए शेयर 21 प्रमोटर्स ग्रुप के हैं। पतंजलि आयुर्वेद 39.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पतंजलि फूड्स का सबसे बड़ा शेयरधारक है। शेयर बाजार के इन शेयरों को भी फ्रीज कर दिया गया है। इसके साथ ही आचार्य बालकृष्ण की भागीदारी को भी फ्रीज कर दी गई है।
क्या कहता है सेबी का नियम?
सेबी के नियमों के मुताबिक किसी भी लिस्टेड कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग कम से कम 25 फीसदी होनी चाहिए। हालांकि, 31 दिसंबर तक पतंजलि फूड्स में पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी भी 19.18 फीसदी है। कंपनी ने शेयर बाजार की कार्रवाई के बाद स्पष्टीकरण की घोषणा की है।BSE और NSE ने पतंजलि फूड के करीब 29.25 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया है। इस फैसले के बाद इन शेयरों में आज से ट्रेडिंग नहीं हो रही है।
What's Your Reaction?