वाराणसी पब्लिक स्कूल में 77वें स्वतंत्रता दिवस की रही धूम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मंगलवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर लोहता के प्रांगण में देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधतंत्र के द्वारा झंडारोहण कर एवं भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तदुपरांत राष्ट्र गान हुआ इसके बाद इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में भाषण, कविता, संगीत के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण के0जी0 सेक्सन से कक्षा-2 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों की छवियों को अपने परिजनों के माध्यम से प्रस्तुतीकरण रहा।
वाराणसी पब्लिक स्कूल में 77वें स्वतंत्रता दिवस की रही धूम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मंगलवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर लोहता के प्रांगण में देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधतंत्र के द्वारा झंडारोहण कर एवं भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तदुपरांत राष्ट्र गान हुआ इसके बाद इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में भाषण, कविता, संगीत के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण के0जी0 सेक्सन से कक्षा-2 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों की छवियों को अपने परिजनों के माध्यम से प्रस्तुतीकरण रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि- हमें अंग्रेजों की गुलामी से तो मुक्ति मिल ही गई है परन्तु अपने अन्दर अनुशासन की मानसिकता को बनाकर रखना चाहिए। आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें हैं तो हमें एक राष्ट्र, एक परिवार, एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भविष्य की सोच को लेकर कार्य करने की आवश्यकता है।
इसी क्रम में विद्यालय के कुछ अध्यापक/अध्यापिकाओं को प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम का प्रशस्तीपत्र भी विद्यालय के निदेशक व सह निदेशक के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध तंत्र में विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय, उपनिदेशक मण्डल में श्री के0के0 पांडेय, प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य, समन्वयक, अध्यापकगण, कर्मचारीगण व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता पॉल ने दी।
प्रधानाचार्या
What's Your Reaction?