तेलंगाना से काशी आये दक्षिण भारतीयों के दल ने समाजसेविका मधुवन्ती के नेतृत्व में काशी में किया रुद्राभिषेक एवं शिव पार्वती का किया विवाह ||
वाराणसी बता दे की तेलंगाना राज्य से हैदराबाद जिले के दिलसुखनगर की रहने वाली समाजसेविका मधु वन्ती ने 118लोगो के साथ काशी पहुंची एवं गुरुवार से ही वाराणसी में लक्सा क्षेत्र स्थित एक होटल परिसर में विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें रुद्राभिषेक ,रुद्र होम ,कुमकुम पूजन के पश्चात शुक्रवार कों प्रातः काल से ही दक्षिण भारत एवं काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा पण्डित हरेन्द्र उपाध्याय (करुणाआनन्द जी महाराज ) के नेतृत्व में वृहद रूप से हवन पूजन के पश्चात शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न कराया गया जिसके साक्षी काशी के विद्वान एवं गणमान्य लोग बने |
तेलंगाना से काशी आये दक्षिण भारतीयों के दल ने समाजसेविका मधुवन्ती के नेतृत्व में काशी में किया रुद्राभिषेक एवं शिव पार्वती का किया विवाह ||
वाराणसी बता दे की तेलंगाना राज्य से हैदराबाद जिले के दिलसुखनगर की रहने वाली समाजसेविका मधु वन्ती ने 118लोगो के साथ काशी पहुंची एवं गुरुवार से ही वाराणसी में लक्सा क्षेत्र स्थित एक होटल परिसर में विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें रुद्राभिषेक ,रुद्र होम ,कुमकुम पूजन के पश्चात शुक्रवार कों प्रातः काल से ही दक्षिण भारत एवं काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा पण्डित हरेन्द्र उपाध्याय (करुणाआनन्द जी महाराज ) के नेतृत्व में वृहद रूप से हवन पूजन के पश्चात शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न कराया गया जिसके साक्षी काशी के विद्वान एवं गणमान्य लोग बने |
वहीं कार्यक्रम के अंत में हैदराबाद से आयी ग्रूप लीडर (समाजसेविका ) मधुवन्ती जी ने पत्रकारों के समक्ष वार्ता करते हुए बताया की जब मैं पहली बार 1998 में काशी आयी तब मेरी माली हालत बहुत खराब थी लेकिन बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात बाबा की ऐसी कृपा हुई की मैं तब से लेकर अबतक 118वीं बार 118 लोगो के साथ काशी आयी हूँ और बाबा का दर्शन कर अपने व सम्पूर्ण जगत की खुशहाली एवं अमन चैन की प्रार्थना करते हुए काशी के लोकप्रिय सांसद एवं भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु की कामना की ||
What's Your Reaction?