एक अच्छे इंसान की पहचान उसके व्यक्तित्व और कार्य कुशलता से होती है--- राजा महेंद्र प्रताप सिंह
एक अच्छे इंसान की पहचान उसके व्यक्तित्व और कार्य कुशलता से होती है--- राजा महेंद्र प्रताप सिंह
नम आंखों से रिटायर्ड प्रधानाचार्य को प्रबंधक,छात्र,छात्राओं शिक्षक
अभिवाहको एवं नगरवासियों ने दी विदाई
राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ में अपने लगभग 38 वर्षो की सेवा में 17 वर्षो तक प्रधानाचार्य रहे अनय प्रताप सिंह का क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अहम योगदान रहा
अपनी कार्यशैली से राजा कमलाकर इंटर कॉलेज को पूरे प्रयागराज जनपद में ही नही बल्कि प्रदेश में एक अलग मुकाम तक पहुंचाया
इनके कार्यकाल में इस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने खेल एवं अन्य प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया
कॉलेज प्रबंधक राजा महेंद्र प्रताप सिंह,शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी,कॉलेज के शिक्षकों छात्र छात्राओं एवं अभिवाहकों ने नम आंखों से विदाई दी
(प्रयागराज) जनपद के यमुनापार क्षेत्र के प्रतिष्ठित राजा कमलाकर इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह को कॉलेज प्रबंधक राजा महेंद्र प्रताप सिंह,शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी,छात्र छात्राओं एवं क्षेत्र के सैकड़ों अभिवाहकों ने नम आंखों से विदाई दी। आज कॉलेज परिसर में कॉलेज के प्रबंधक शंकरगढ राजघराने के 34 वें राजा महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों के साथ साथ कॉलेज के रिटायर्ड शिक्षकों,वर्तमान शिक्षकों अभिवाहकों,जनप्रतिनिधियों, छात्र छात्राओं के साथ साथ कॉलेज के स्टाफ भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर कॉलेज प्रबंधक राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्धबोधन कहा कि अनय प्रताप सिंह से सन 1987 में मेरे इस कॉलेज में गणित और विज्ञान के प्रवक्ता बनकर आए,अपनी कड़ी मेहनत से बहुत जल्द की अपने साथी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के बीच लोकप्रिय हो गए। अपने 38 वर्षो की सेवा में इस कॉलेज को उस मुकाम तक पहुंचाया जहां किसी ने सोचा नही था। आज इन्ही के मेहनत से इस कॉलेज का पूरे जनपद में ही नही प्रदेश में एक नाम है। अनय प्रताप अपनी लगन और मेहनत से इस कॉलेज रूपी बगिया को सींचकर एक बाग तैयार कर दिया। आज इन्ही की देन है इस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने खेलकूद के साथ साथ अन्य प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर तक इस कॉलेज एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।
वही शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि अनय प्रताप सिंह से मेरा रिश्ता एक शिक्षक के साथ साथ भाई भाई जैसा रहा है,प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह बहुत ही जिंदादिल एवं मेहनतकश इंसान है,इनकी कड़ी मेहनत से आज ये राजा कमलाकर इंटर कॉलेज का जो नाम और शोहरत इन्ही की देन है। आज इनके पढ़ाए हुए छात्र छात्राएं कई बड़े पदों पर विराजमान हैं,चाहे वो डाक्टर हों इंजीनियर हों या खेल के क्षेत्र में बड़े बड़े एथेलेटिक्स हो जो आज इस कॉलेज का नाम पूरे देश मे रोशन कर रहे हैं। यहाँ बैठे हुए सभी पत्रकारों में ज्यादातर पत्रकार इन्ही के पढ़ाए हुए छात्र हैं। अनय प्रताप सिंह का 38 वर्षो की सेवा हमेशा याद किया जाएगा।
वही रिटायर्ड शिक्षक अनय प्रताप सिंह ने अपने उद्धबोधन में भरे गले से कहा कि मैं बहुत धन्य हूँ कि शंकरगढ राजघराने के इस विद्यालय में मुझे 38 वर्षो तक सेवा करने का अवसर मिला था, कॉलेज प्रबंधक राजा महेंद्र प्रताप सिंह का मुझे बहुत5 ही सहयोग मिला,इन्ही के मार्गदर्शन में इस कॉलेज को आगे बढ़ाया अगर आदरणीय राजा साहब का सहयोग न हाता तो ये कॉलेज यहां तक न पहुँचता। 31 मार्च को मैं रिटायर्ड हुआ तब से आज तक क्षेत्र की जनता के स्नेह से कहीं न कही मुझे सम्मानित किया जा रहा है। शंकरगढ नगर के व्यापार मंडल द्वारा नगरपंचायत में मुझे सम्मानित किया,मैं शंकरगढ नगरवासियों का हमेशा ऋणी रहूंगा जिन्होने मुझे इतना सम्मान दिया जो इस जिले का एक इतिहास बन गया। विद्यालय प्रबंधक द्वारा आज तक के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानाचार्य को इतनी बड़ी गरिमामय माहौल में विदाई देकर जो मुझे सम्मान दिया वो मुझे हमेशा याद रहेगा और शंकरगढ राजघराने का हमेशा ऋणी रहूंगा। मैं नवनियुक्त प्रधानाचार्य और शिक्षकों से अनुरोध करूंगा को आने वाले समय मे इस कॉलेज को इससे भी ज्यादा आगे बढ़ाकर नाम रोशन करें और जहां मेरे सहयोग की जरूरत होगी मैं हमेशा आगे रहूंगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से कॉलेज प्रबंधक राजा महेंद्र प्रताप सिंह,सुरेश त्रिपाठी शिक्षक विधायक,गुलाब सिंह पूर्व प्रवक्ता,भानु प्रताप सिंह पूर्व शिक्षक, राकेश मिश्रा पूर्व प्रवक्ता,कमलाकर सिंह पूर्व प्रवक्ता,डॉ.अभिषेक सिंह अधीक्षक सीएचसी शंकरगढ, राम खेलावन गुप्ता व्यापारी एवं समाजसेवी, थानाध्यक्ष शंकरगढ,नगरपंचायत के सभासद गण,छेदी लाल साहू वरिष्ठ पत्रकार सहित दर्जनों पत्रकारौं के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं के साथ साथ अभिवाहक गण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






