जगद्गुरु उदासीनचार्य श्री श्री 1108 श्रीचंद्र देव जी महाराज की तीन दिवसीय 528 वी जयंती के समापन में भव्य भंडारे का आयोजन संपन्न ।।

वाराणसी :- जगद्गुरु उदासीनचार्य श्री श्री 1108 श्रीचंद्र देव जी महाराज की 528 वी जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई रविंद्रपुरी स्थित पुरी स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में प्रातः 10: बजे आश्रम के कोठारी डॉक्टर लक्ष्मण दास ने विधि विधान से भगवान चंद्रडेव महाराज के मूर्ति पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजन अर्चन, अभिषेक और अभिषेक और अरदास कर भव्य आरती की।

जगद्गुरु उदासीनचार्य श्री श्री 1108 श्रीचंद्र देव जी महाराज की तीन दिवसीय 528 वी जयंती के समापन में भव्य भंडारे का आयोजन संपन्न ।।


वाराणसी :-  जगद्गुरु उदासीनचार्य श्री श्री 1108 श्रीचंद्र देव जी महाराज की 528 वी जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई रविंद्रपुरी स्थित पुरी स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में प्रातः 10: बजे आश्रम के कोठारी डॉक्टर लक्ष्मण दास ने विधि विधान से भगवान चंद्रडेव  महाराज के मूर्ति पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजन अर्चन, अभिषेक और अभिषेक और अरदास  कर भव्य आरती की। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में भगवान चंद्र देव महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित विद्वतजनों ने कहा कि उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। पूरे देश को सनातन संस्कृति में बांधने का उन्होंने कार्य किया । इस अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि एवं काशी के सभी मठ मंदिरों के साधु संत एवं गृहस्थ सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया साधु सन्यासी एवं भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पूरे भारत से साधु संत आए हुए से आए हुए अतिथियों का स्वागत अखाड़े के  मुख्य कोठारी डॉ लक्ष्मण दास ने किया।  इस अवसर पर आश्रम के महंत स्वामी दुर्गा दास जी महाराज, स्वामी बालेश्वर मुनि, दर्शन दास जी, महंत निर्मल दास जी   भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे, समाजसेवी रामयश मिश्र सहित काफी संख्या में देश के कोने-कोने से संत आए थे ।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow