युवक के खाते से हो गया एक करोड़ का लेन-देन, खाताधारक को पता नही, अब पोलिसकर रही है परेशान

वाराणसी। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की रथयात्रा शाखा के खाताधारक के खाते से 99 लाख 99999 का लेन-देन हो गया और खाताधारक को इसकी जानकारी नही हो सकी। इसकी जानकारी उसे पिछले सितम्बर माह में तब हुई जब वह खाते में रूपये जमा करने गया। अब राजस्थान के जयपुर के गांधीनगर थाने की पुलिस उसके घर धमक गई है। इसके बाद से खाताधारक परेशान है।

युवक के खाते से हो गया एक करोड़ का लेन-देन, खाताधारक को पता नही, अब पोलिसकर रही है  परेशान

युवक के खाते से हो गया एक करोड़ का लेन-देन, खाताधारक को पता नही, अब पोलिसकर रही है  परेशान 
जयपुर (राजस्थान) के गांधीनगर थाने की पुलिस पहुंची घर तो बढ़ी परेशानी


वाराणसी। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की रथयात्रा शाखा के खाताधारक के खाते से 99 लाख 99999 का लेन-देन हो गया और खाताधारक को इसकी जानकारी नही हो सकी। इसकी जानकारी उसे पिछले सितम्बर माह में तब हुई जब वह खाते में रूपये जमा करने गया। अब राजस्थान के जयपुर के गांधीनगर थाने की पुलिस उसके घर धमक गई है। इसके बाद से खाताधारक परेशान है।


जानकारी के अनुसार सिगरा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नगर निवासी और प्राइवेट नौकरी करने वाले सागर यादव के खाते में 700 रूपये थे। पिछले  सितम्बर माह में सागर जब अपने खाते में 1500 रूपये जमा करने पहुंचा तो बैंककर्मी ने उसे बताया कि आपका खाता खाता फ्रीज कर दिया गया है। इसकी जांच हो रही है। उसके बताया गया कि आपके खाते में लगभग एक करोड़ रूपये का लेन-देन हुआ है। इतना सुनते ही सागर यादव सकपका गया। अब वह इसी उधेड़बुन में परेशान था कि दो दिन पहले सागर के घर राजस्थान के जयपुर के गांधीनगर थाने की पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने उसे बताया कि तुम्हारे खाते से काफी रुपए का लेनदेन हुआ है और धोखाधड़ी से तुम्हारे खाते में 49000 रुपए आए हैं। तुमने उन रूपयों को निकाला है। अगर पांच दिन के अंदर अगर तुमने अपना पक्ष नहीं रखा तो तुम्हें गिरफ्तार कर जयपुर ले जाएंगे। यह कहकर जयपुर पुलिस वापस चली गई। परेशान सागर यादव पूरा मामला बताने सोनिया चौकी गया। काफी इंतजार के बाद चौकी प्रभारी नही मिले तो घर लौट गया। उसका कहना है कि अब सोमवार को बैंक खुलने पर वह जाएगा और वहां से सारा डिटेल लेगा। उसे राजस्थान के गांधीनगर पुलिस को साक्ष्य देने होंगे। उसका कहना है कि वह बैंक अधिकारियों की मदद से साक्ष्य प्रस्तुत करेगा। नहीं तो पुलिस उसे जयपुर लेती जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow