पीएम मोदी ने सिर्फ देश के आम लोगों को किया गुमराह - अभय दुबे, कांग्रेस प्रवक्ता

पूर्व भारत के पहले प्रधानमंत्री स्व जवाहरलाल नेहरू की अनसठवीन पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित किया । पत्रकार वार्ता की शुरुआत में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय ने राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दूबे को अंगवस्त्रम समर्पित कर उनका स्वागत किया।

मोदी सरकार के नौ साल के कुशासन के उपलक्ष में एक बुकलेट भी जारी किया। जिसमें विस्तार से मोदी सरकार के नौ सालों के कार्यकलाप से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर सवाल पूछा। राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दूबे ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मोहनसराय के बैढ़न गांव में ट्रांसपोर्ट नगर के नाम पर किसान भाइयों के साथ हुए बर्बरता पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मोदी जी क्या यही आपका गुजरात मॉडल है। किसान भाइयों  की जमीन उनकी जीवन रेखा होती है। कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण कानून में किसान भाइयों की जमीन को सुरक्षा देने के लिए जो कानून बनाए थे। आखिर आप ने चुपचाप उनमें संशोधन कर किसको फायदा देने की कोशिश कर रहे हैं। किसान भाइयों के साथ हुए इस बर्बर अपराध के लिए कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। तथा किसान भाइयों के न्याय मिलने तक किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी । इस बीच पत्रकारवार्ता में बैढ़न गांव के कुछ किसान भाई भी आए थे, जिनके साथ पुलिस ने बर्बर तरीके से पीटा था, इनमें कुछ किसान भाइयों के हांथ, पैर, आखों में गंभीर चोटें भी आई थी । किसानों ने इस बीच अदालत से उनके पक्ष में आए आदेश की कॉपी लेकर आए थे। 
          आज की पत्रकारवार्ता  में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय, अनिल श्रीवास्तव, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, पार्षद प्रिंस राय खगोलन, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, फसाहत हुसैन, बाबू, संजीव सिंह, डॉ अरविंद किशोर राय, शैलेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह, ओम प्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, अरुण सोनी, विनोद सिंह, राजीव राम, , विकास कौंडिल्य, मोहम्मद उजेर,आशिष गुप्ता,रोहित दुबे,परवेज खान, चक्रवर्ती पटेल, किशन यादव,आदिल  आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow