होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल,शत-प्रतिशत मतदान की अपील
रोहनिया। लोक समिति और आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी। साथ ही एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी। इस अवसर पर ग्रामवासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश देता है। हिंदू, मुस्लिम, सिख-इसाई सभी भाई-भाई। इसलिए होली के त्योहार को सौहार्द और प्रेम के साथ मनाएं। इसी उद्देश्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसमें सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करें। आगामी दिनों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल,शत-प्रतिशत मतदान की अपील
एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे और प्रेम का दिया संदेश
रोहनिया। लोक समिति और आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी। साथ ही एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी। इस अवसर पर ग्रामवासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश देता है। हिंदू, मुस्लिम, सिख-इसाई सभी भाई-भाई। इसलिए होली के त्योहार को सौहार्द और प्रेम के साथ मनाएं। इसी उद्देश्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसमें सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करें। आगामी दिनों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन बुनकर दिहाड़ी मजदूर संयोजक रामबचन,अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, स्वागत आशा सामाजिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामसुंदर मास्टर और धन्यवाद ज्ञापन सोनी ने किया। इस अवसर पर सुभाष यादव, अजीत मिश्रा, रमेश पटेल, बहादुर पटेल, विजय नारायण,रामशृंगार,रामदुलार,फूलचंद, आनन्द मिश्र,अनुभव पाण्डे, शिवकुमार, अनीता, आशा,सुनील,विद्या, मैनब बानो, शमा बानो,सीताबुन,सीमा,मधुबाला, विनोद आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?