नाजायज गांजा के साथ थाना रामनगर द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिसआयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जारहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय वश्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण वश्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली महोदय व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व

नाजायज गांजा के साथ थाना रामनगर द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ थाना रामनगरद्वारा अभियुक्त गिरफ्तारश्रीमान् पुलिसआयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जारहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय वश्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण वश्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली महोदय व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्वमें दिनांक-03/02/2024को थाना रामनगर पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर खास सूचना पर एकव्यक्ति नाम राहुल मिश्र पुत्रमहेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम पण्डित का पुरवा थानाअलीनगर जनपद चन्दौली जिसके कब्जे से 1 किलो 244 ग्राम नाजायज गांजा व 77 रु0 बरामद ki कर अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर

समय सुबह 07.00 बजे हिरासत पुलिस मेंलिया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0013/2024 धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृतकिया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वाराआवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।अपराध विवरण-मु0अ0सं0-0013/2024 धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना रामनगर कमिश्नरेटवाराणसी ।अभियुक्त का विवरण - राहुल मिश्र S/O महेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम पण्डित का पुरवा थाना अलीनगर जनपद चन्दौलीउम्र करीब 24 वर्ष ।गिरफ्तारीका दिनांक, समय व स्थान- दिनांक-03/02/2024,समय सुबह 07.00,स्थान- बलुआघाटके पास थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।बरामदगी का विवरण-अभियुक्त के कब्जे से 1244 ग्राम नाजायज गांजा व  77 रु0 बरामद ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम काविवरण – 1.  प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश कुशवाहा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।2.  उ0नि0 श्री घनश्याम मिश्राचौकी प्रभारी कस्बा थाना रामनगर कमिश्नरेटवाराणसी  । 3.  उ0नि0 श्री अंशु पाण्डेय थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।4.  का0  संदीप गुप्ता थाना रामनगरकमिश्नरेट वाराणसी  ।   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow