अवैध रूप से अफीम-पोस्त की खेती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 2145 अफीम-पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़) बरामद —

मिर्जापुर :- पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।

अवैध रूप से अफीम-पोस्त की खेती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 2145 अफीम-पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़) बरामद —

अवैध रूप से अफीम-पोस्त की खेती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 2145 अफीम-पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़) बरामद — 
              
मिर्जापुर :- पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।


              उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः15.03.2024 को थाना चुनार पुलिस बल को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जलालपुर माफी व ग्राम केशवपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा अफीम पोस्त की अवैध रुप से खेती की गई है । उक्त सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अवैध रुप से अफीम की खेती करने वाले अभियुक्त शिवानन्द पटेल पुत्र स्व0 लल्ला सिंह निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है । अभियुक्त शिवानन्द पटेल उपरोक्त के खेत में अवैध रुप से लगाए गए अफीम-पोस्त के 1120 पौधे तथा मौके से फरार दूसरे अभियुक्त के खेत में अवैध रुप से लगाए गए अफीम-पोस्त के 1025 पौधे; इसप्रकार अवैध रुप से खेतो में उगाए गये अफीम-पोस्त के कुल 2145 पौधे मय डोडा, वजन-83.400 किग्रा (अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर क्रमशः मु0अ0सं0-79/2024 व मु0अ0सं0-78/2024 समस्त अन्तर्गत धारा 8/18/25 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
  1. शिवानन्द पटेल पुत्र स्व0 लल्ला सिंह निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब- 70 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
  1.मु0अ0सं0-79/2024 धारा 8/18/25 एनडीपीएस एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
  2.मु0अ0सं0-78/2024 धारा 8/18/25 एनडीपीएस एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
विवरण बरामदगी —
  कुल 2145 अफीम पोस्त के पौधे मय डोडा, वजन-83.400 किग्रा(अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
  उप-निरीक्षक रानाप्रताप यादव व उप-निरीक्षक सुरेश सिंह थाना चुनार मय पुलिस टीम ।
  उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव थाना चुनार मय पुलिस टीम ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow