अवधेशराय हत्याकांड में   मोख्तार पर केस डायरी गायब करने का आरोप , कैंट थाने में मोख्तार  सहित 1  अज्ञात  के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

varanasi मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड की मूल केस डायरी हो गई है गायब; पुलिस ने मानी माफिया की साजिश

अवधेशराय हत्याकांड में   मोख्तार पर केस डायरी गायब करने का आरोप , कैंट थाने में मोख्तार  सहित 1  अज्ञात  के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

अवधेशराय हत्याकांड में   मोख्तार पर केस डायरी गायब करने का आरोप , कैंट थाने में मोख्तार  सहित 1  अज्ञात  के खिलाफ मुकदमा दर्ज  varanasi मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड की मूल केस डायरी हो गई है गायब; पुलिस ने मानी माफिया की साजिश

बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड की मूल केस डायरी के गायब होने से जुड़ा है। यह मुकदमा कचहरी चौकी इंचार्ज विनोद मिश्रा की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है।

3 अगस्त 1991 को की गई थी हत्या 

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय पर लहुराबीर स्थित उनके घर के समीप अंधाधुंध फायरिंग कर 3 अगस्त 1991 को हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने इस मामले में चेतगंज थाने में मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश श्रीवास्तव  समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान हाल ही में पता लगा कि मूल केस डायरी ही गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी मूल केस डायरी नहीं मिल सकी।

पुलिस के अनुसार, मुख्तार अंसारी ने आपराधिक षड्यंत्र रच कर मूल केस डायरी गायब करा दी है। इसके पीछे मुख्तार अंसारी का उद्देश्य मुकदमे में अनुचित लाभ लेना था। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट प्रभु कांत ने बताया कि कचहरी चौकी इंचार्ज की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

पूर्वाञ्चकल के माफियाओ की पत्रावली पहले भी गायब हो चुकी है  सुभास ठाकुर , बृजेश सिंह,  सहित अन्य  माफयी की चर्चित फाइल  गायब हो चुकी है इसी तरह सिकरौरा नरसंहार  कांड  की फैले भी गायब हो गयी थी जिसे  वाराणसी के  प्रसिद्द समाजसेवी  राकेश न्यायिक ने ही क उच्च  न्यायालय में याचिका कर  पत्रावली का निर्माण कराया था ,  वाइए राकेश न्यायिक इस मुकदमे में  मुल्जिम भी है 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow