पत्रकारों को सहायता राशि देने पर अधिवक्ता और भाजपा नेता ने जताया हर्ष

वाराणसी लखनऊ :- कोरोना काल  में अपने दायित्व की पूर्ति करते हुए प्रदेश के कई पत्रकार शहीद होगये थे  और उनका परिवार अनाथ सी जिंदगी जी रहा था है प्रदेश सरकार के मुखिया  और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के परिवार की चिंता करते हुए १०- १० लाख रूपये की  सहायता राशि देने की घोषणा की है जिससे शहीद पत्रकारों के परिवार को  जीवन यापन में सहायक हो सके, 

पत्रकारों को सहायता राशि देने पर  अधिवक्ता और भाजपा नेता  ने जताया हर्ष

पत्रकारों को सहायता राशि देने पर  अधिवक्ता और भाजपा नेता  ने जताया हर्ष 
वाराणसी लखनऊ :- कोरोना काल  में अपने दायित्व की पूर्ति करते हुए प्रदेश के कई पत्रकार शहीद होगये थे  और उनका परिवार अनाथ सी जिंदगी जी रहा था है प्रदेश सरकार के मुखिया  और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के परिवार की चिंता करते हुए १०- १० लाख रूपये की  सहायता राशि देने की घोषणा की है

जिससे शहीद पत्रकारों के परिवार को  जीवन यापन में सहायक हो सके, सरकार के इस कदम को लेकर काफी हर्ष है तो वही भाजपा नेता व अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी    ने मुख्य मंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए

कहा की लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  महाराज द्वारा कोरोना काल में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कोरोना से ग्रसित होकर काल कवलित होने वाले पत्रकार बंधुओं के सम्मान में  53 और पत्रकारों के परिजनों  को दी गयी 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता।


इन ₹1000000 से पत्रकार बंधुओं के सेवा की भरपाई तो नहीं हो सकती है, परंतु यह सम्मान राशि उनके परिवार के दुख को कम करने में आवश्यक काम आएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow