समाज कार्य संकाय द्वारा मनाया गया"एजेंसी डे”समाज कार्य संकाय से जुड़े अभिकरणों को किया गया आमंत्रित

vaanasi  वाराणसी  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य संकाय के 7 दिवसीय कौस्तुभ जयंती समारोह के छठवें दिन के एजेंसी डे"के रूप में मनाया गया ।जिसमे विश्वविधालय के समाज कार्य संकाय से जुड़ी विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यरत एजेंसी को आमंत्रित किया गया। 

कार्यकर्म की अध्यक्षता प्रोफेसर वंदना सिन्हा ने की एवं मुख्य संयोजिका की भी भूमिका निभाई ,सह संयोजक की भूमिका प्रोफैसर संजय एवं डा. बंशीधर पांडे ने निभाई एवं संचालन का कार्य प्रोफेसर शैला परवीन ने किया।कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य का वर्णन डॉक्टर बंशीधर पांडे ने किया ।


उसके पश्चात एक एक करके सभी अभिकरण का प्रतिनिधित्व कर रहे सम्मानित जनों ने अपना वक्तव्य रखा एवं अपना परिचय दिया ।सभी अभिकरण से आए सभी जानो से समाज कार्य में होने वाले व्यवहारिक कार्य की महत्ता बताई एवं व्यावहारिक कार्य में होने वाली परेशानियों से जूझने के तरीके बताए । शंभूनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन से आए राजीव सिंह जी ने कहा के वार्षिक साक्षात्कार से बेहतर हर 6 महीने पे मिलना रहेगा ।

एसओएस से आए हुए डॉक्टर पुरुषार्थ सिंह जी ने बच्चों को कौशल को विकसित करने का सुझाव दिया एवं यह भी कहा की विश्वविधालय की गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया जाए । कबीर चौरा अस्पताल से आए शशिकेष जी ने प्रतिदिन अभिकरण में मिली सीख का एक विश्लेषित सूची तैयारी करे ।

ट्राई तो फाइट फाउंडेशन से आए वैभव मिश्रा जी ने सभी अभिकारणों से अनुरोध किया के वे विद्यापिठ के विद्यार्थियों को अपने एजेंसी के नौकरी का अवसर अवश्य प्रदान करे ।इसी के साथ सभी उपस्थित गणमान्यों ने समाज कार्य संकाय के 75वी वर्षगांठ की शुभकामनाएं भी दी ।

इस कार्यक्रम में सखी वन स्टॉप सेंटर से रश्मि दुबे जी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ एडोलेसेंट हेल्थ एंड डेवलपमेंट से अरुण कुमार यादव ,श्रुति नागवंशी जी पीवीसीएचआर से , एसओएस चाइल्ड लाइन से पुरुषार्थ सिंह जी ,मूसा आजमी जी ,एशियन ब्रिज इंडिया ,जन विकास समिति से भानुजा शरन, शंभूनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन से आए राजीव सिंह जी ,श्री ए के सिंह ,श्रम न्यायालय से , लक्ष्य फाउंडेशन से रवि जी  एस आई आर से शालिनी पांडे , शशिकेश सिंह ,कबीर चौरा अस्पताल , वागीशा त्रिपाठी जन विकास एवं कल्याण समिति , होमी जे भाभा कैंसर हॉस्पिटल से नीलम दलवी, ट्राई तो फाइट फाउंडेशन से सौरभ मिश्रा एवं तमाम कार्यरत अभिकरण लोग से विभिन्न लोगों उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर भावना वर्मा ने सभी उपस्थित गणमान्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनके मूल्यवान सुझावों का भी स्वागत किया ।कार्यक्रम के समापन में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow