महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच करार
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, वाराणसी में आयोजित समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, वाराणसी के मध्य पावरग्रिड की सी. एस. आर. पहल के तहत 42.41 लाख रुपये की लागत से भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा अनुदानित टाटा स्मारक केंद्र की वाराणसी स्थित इकाइयों - महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, सुंदर बगिया, वाराणसी एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल, लहरतारा, वाराणसी को कैंसर के इलाज हेतु विभिन्न प्रकार के चिकित्सीय उपकरण प्रदान किए जाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये ।
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच करार
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, वाराणसी में आयोजित समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, वाराणसी के मध्य पावरग्रिड की सी. एस. आर. पहल के तहत 42.41 लाख रुपये की लागत से भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा अनुदानित टाटा स्मारक केंद्र की वाराणसी स्थित इकाइयों - महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, सुंदर बगिया, वाराणसी एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल, लहरतारा, वाराणसी को कैंसर के इलाज हेतु विभिन्न प्रकार के चिकित्सीय उपकरण प्रदान किए जाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये ।
पावरग्रिड की तरफ से श्री अरुण कुमार राय, वरिष्ठ महाप्रबंधक, वाराणसी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, वाराणसी की ओर से श्री माधो सिंह, निदेशक (प्रशासन) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।
पावरग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पावरग्रिड अपने विद्युत पारेषण के मुख्य कार्य के साथ-साथ सीएसआर पहल के तहत समाज में योगदान देता रहा है । इसी क्रम में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज हेतु भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीनस्थ टाटा स्मारक केंद्र के दो अत्याधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल - महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक(प्रशासन) के अनुरोध पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, सुंदर बगिया, वाराणसी एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल, लहरतारा, वाराणसी को कैंसर के इलाज हेतु चिकित्सीय उपकरण प्रदान किए जाने के प्रस्ताव पर पावरग्रिड द्वारा सहमति प्रदान किया गया है । यह कार्य मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा ।
इस मौके पर महामना पंडित मदन मोहन मलावीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ सत्यजीत प्रधान ने पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इससे आने वाले दिनों मरीजों को और भी सहूलियत मिलेगी। राशि का इस्तेमाल अस्पताल में सुविधाओं को मजबूती के लिए किया जाएगा साथ ही इससे कुछ नए उपकरण भी खरीदे जाएंगे।
कार्यक्रम में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के जन संपर्क अधिकारी श्री अखिलेश पाण्डेय सहित पावरग्रिड एवं दोनों अस्पतालों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन पावरग्रिड, वाराणसी के मानव संसाधन प्रभारी श्री बिनोद कुमार और अस्पताल के उप प्रशासनिक अधिकारी श्री वी के सिंह ने किया |
What's Your Reaction?