सपा के दिवंगत नेता प्रदीप बजाज के घर पहुंचे अखिलेश यादव कहा चरित मानस पर हजारो साल से हो रहा है चर्चा

कहा राम चरित मानस पर पांच हजार सालों से है बहसवाराणसी-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पूर्व एमएलसी प्रदीप बजाज के निधन के चलते उनके परिवार जनों को ढांढस बनाने वाराणसी पहुंचे। गुरुधाम स्थित उनके आवास पर शोक संतप्त परिवार जनों को संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी में उनकी ओर से किए गए कार्यों को भी याद किया। उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है इन्वेस्टर समिट के नाम पर जो आयोजन किए जा रहे हैं वह जमीनी धरातल पर नहीं उतर पा रहे हैं ।

सपा के दिवंगत नेता प्रदीप बजाज के घर पहुंचे अखिलेश यादव कहा चरित मानस पर  हजारो साल से हो रहा है चर्चा 

कहा राम चरित मानस पर पांच हजार सालों से है बहसवाराणसी-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पूर्व एमएलसी प्रदीप बजाज के निधन के चलते उनके परिवार जनों को ढांढस बनाने वाराणसी पहुंचे।  गुरुधाम स्थित उनके आवास पर शोक संतप्त  परिवार जनों को संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी में उनकी ओर से किए गए कार्यों को भी याद किया।  उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है इन्वेस्टर समिट के नाम पर जो आयोजन किए जा रहे हैं वह जमीनी धरातल पर नहीं उतर पा रहे हैं । इसके अलावा सिर्फ इन्वेस्टर समिट के नाम पर इनके मंत्री और अधिकारी देश विदेश का भ्रमण कर रहे हैं । वहीं बीजेपी की ओर से नाम बदलने की परंपरा को लेकर बताया कि यह सरकार सिर्फ नाम बदलने का काम कर रही है रामचरितमानस के सवाल को लेकर बताया कि रामचरित मानस पर एक लंबी बहस चलेगी लिहाजा उस पर अभी बात करना ठीक नहीं है। संक्षेप में खबर कुछ इस प्रकार से है  :- 


सपा के दिवंगत नेता प्रदीप बजाज के घर पहुंचे अखिलेश यादव

राम चरित मानस पर की फिर से टिप्पणी

कहा राम चरित मानस पर पांच हजार सालों से है बहस

राम चरित मानस की लड़ाई बहुत लंबी लड़ाई है,

समाजवादी पार्टी जाति गणना पर लड़ाई लड़ेगी

शिवपाल यादव के सवाल को टाला अखिलेश ने

सदन पर साथ में बैठने पर कहा कि वो पार्टी में हैं और संगठन में तो इस पर चर्चा नही

इन्वेस्टर मीट पर भी साधा निशाना कहा आप सूट टाई पहन के चले जाओ आप से भी एमओयू साइन करा लेंगे

सीएम योगी को पता नही क्रिकेट में स्टंप कितने होते है नो बाल क्या होता है और सपा सरकार के बनवाए स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए

संवैधानिक संस्थाओं ने नमामी गंगे पर सवाल उठाए है विपक्ष ने नही

मैं तो क्योटो खोज रहा हूं मुझे तो मिला नही, आप गूगल पर क्योटो खोज लो, हमारी सरकार आती तो आपको क्योटो ले के जाता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow