अखिलेश पहुंचे वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी के बयान पर किया पलटवार, पूछा कौरव पांडव कौन,
वाराणसी अखिलेश यादव ने कहा कि महंत जी की माताजी का नहीं रही, मुझे पहले ही आना चाहिए था और किसी कारणवश मैं नहीं पहुंच पाया हूं। आज परिवार के साथ बैठने एवं दुःख बांटने का मौका मिला ।
अखिलेश पहुंचे वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी के बयान पर किया पलटवार, पूछा कौरव पांडव कौन, वाराणसी अखिलेश यादव ने कहा कि महंत जी की माताजी का नहीं रही, मुझे पहले ही आना चाहिए था और किसी कारणवश मैं नहीं पहुंच पाया हूं। आज परिवार के साथ बैठने एवं दुःख बांटने का मौका मिला । मां हमारी पहली टीचर होती है, मां का जो स्थान भगवान के स्थान माना जाता है। वो हमें जीवन देती है। उनके न रहने पर शोक व्यक्त करने आया हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कौरव पांडव के दिए गए भाषण के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान से बंधे होने के कारण मुख्यमंत्री जी को संविधान के तहत ही कार्य करना चाहिए । उन्होंने भाजपा पर निशाना चाहते हुए कहा कि अभी तक पता ही नहीं चला कि कौन कौरव है, कौन पांडे है । जबकि बीजेपी करती है की सबसे बड़ी पार्टी वह है। हमने महाभारत में पढ़ा है कि कौरव की संख्या सबसे ज्यादा थीं। भगवान श्रीकृष्ण की अक्षुण सेना भी कौरवों के साथ थी पर जीत उसी की हुई जिसके साथ भगवान थे। अखिलेश यादव ने आगे कहा की मुख्यमंत्री ही बताएं की कौन कौरव है, कौन पांडव है।
अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि उनसे बातचीत चल रही है। हम लोग आपस में बैठकर मसला हल कर लेंगे। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। वहीं मूड ऑफ नेशन के पर सात सीट समाजवादी पार्टी को देने के सवाल पर कहा की मूड ऑफ कैश कहिए। जो जेब में कैश बजेगा वही मूड ऑफ नेशन बोलेगा।
जीत का गठबंधन है - अखिलेश यादव
इंडिया गठबंधन में जहां एक के बाद एक-एक पार्टियां गठबंधन से नाता तोड़ रही है। वहीं, सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी में बातचीत चल रही है। जहां कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश में 20 सीटें मांगी जा रही हैं। जबकि समाजवादी पार्टी द्वारा 11 सीट दी गई हैं। इस विषय पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह जीत का गठबंधन है। हमारा कोई साथी जीत रहा है तो उसको मौका मिलें। आपका कोई साथी समीकरण के हिसाब से जीत रहा है तो आपको मौका मिलें। उत्तर प्रदेश ही नहीं देश की जानता यही चाहती है जो चुनाव जीत सकें वही मैदान में आएं।
महंगाई, बेरोजगारी का बीजेपी का पास कोई नहीं जवाब
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना चाहते हुए कहा कि इनके पास महंगाई एवं बेरोजगारी का कोई जवाब नहीं है। हमारे जवान इजराइल में वार जोन में नौकरी करने के लिए मजबूर है। हमारे नौजवान को बीजेपी वालों ने नौकरी के नाम पर डिलीवरी ब्वॉय बना कर रख दिया है
What's Your Reaction?