वाराणसी में अखिलेश बोले, बीजेपी वाले बाबा से मांगते हैं वोट, केंद्रीय मंत्री के कहने पर दिया ठेका
*वाराणसी।* सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद सत्तापक्ष पर जमकर प्रहार किया। बोले, बाबा के द्वार के सामने खड़े होकर बोल रहा हूं कि इनके केंद्रीय मंत्री के कहने पर ठेका दिया। बाबा से मैनें वोट नहीं मांगा। बाबा से बीजेपी वाले वोट मांगते हैं। मैनें यह मांगा कि जनता के लिए अच्छा रास्ता खुले।
उन्होंने कहा कि वाराणसी में अंडरग्राउंड बिजली सपा सरकार की देन है। इन्वेस्टर्स समिट से जो निवेश आ रहा है, उसमें इनसेंटिव क्या देगी सरकार। 2024 में सरकार जाएगी। मैनें बाबा से यही मांगा कि जनता के लिए अच्छा रास्ता खुले। सरकार झोला लेकर विदेश में जा रही है और इन्वेस्टमेंट मांग रही है। दुनिया ऐसी बने कि हमारे लोगों को भी मौका मिले।
उन्होंने विश्वनाथ धाम के पास स्थित प्राचीन वृक्ष को हटाए जाने का मुद्दा उठाया। कहा कि इस तरह की बहुत सारी चीजों पर अंगुली उठाई जा सकती है। बेहतर काम होना चाहिए। हमारे धार्मिक स्थानों पर बेहतर संसाधन विकसित होने चाहिए। उन्होंने गंगा स्वच्छता पर सवाल किया। कहा कि गोमती, वरुणा नदी की सफाई हुए बगैर गंगा को साफ नहीं किया जा सकता। बीजेपी वालों ने नदियों को बर्बाद कर दिया।
बीजेपी ने कहा है कि 20 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट आएगा। इसमें पांच लाख काशी को मिले। बाकी धनराशि अन्य जिलों में बराबर बंट जाए। गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार इसलिए है कि सभी एक साथ रहें। पूर्व सीएम ने अटल बिहारी बाजपेयी के गांव में सरकार की ओर से बजट न दिए जाने की बात कही। बोले भाजपा के सबसे बड़े नेता व देश के कई बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वायजेपी के गांव में जीरो बजट है। उनके नाम पर जो विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था, वहां राममनोहर लोहिया संस्थान में नौवें फ्लोर पर चल रही है।
What's Your Reaction?