यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी जिले में अक्षरा कसेरा ने किया टॉप

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी जिले में अक्षरा कसेरा ने किया टॉप खबर फास्ट के संवाददाता ने किया खास बातचीत अक्षरा ने जिले में 90.06% अंक साथ किया टॉप अपने विद्यालय और जिले का अक्षरा ने नाम किया रोशन छात्राओं के लिए बनी मिसाल-बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के अक्षरा ने सेल्फ स्टडी करके पाया मुकाम

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी जिले में अक्षरा कसेरा ने किया टॉप

खबर फास्ट के संवाददाता ने किया खास बातचीत

अक्षरा ने जिले में 90.06% अंक साथ किया टॉप

अपने विद्यालय और जिले का अक्षरा ने नाम किया रोशन छात्राओं के लिए बनी मिसाल

बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के अक्षरा ने सेल्फ स्टडी करके पाया मुकाम


अक्षरा जिले के श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा है

मिडिल परिवार से ताल्लुक रखने वाली अक्षरा का सपना है आईएएस ऑफिसर बनने का


श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में जश्न का माहौल

पिता नन्हेलाल कशेरा साड़ी की गद्दी पर करते है काम, माता सोनी देवी गृहणी है, 3 भाई बहन में अक्षरा सबसे छोटी है

बाइट - अक्षरा कसेरा, जिले की टॉपर

बाइट - मुक्ता पांडेय, प्रिंसिपल, श्री वल्लभ विद्या बालिका इंटर कालेज, वाराणसी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow