अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, वाराणसीसभी शाखाओ द्वारा संचालित हुआ जाँच कैंसर मोबाइल वैन का आयोजन

VARANASI LIVEUPWEB आज दिनांक: शुक्रवार 22 अप्रैल 2022 को शाकुम्भरी काम्प्लेक्स भेलूपुर, पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, वाराणसी की सभी शाखाओ

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, वाराणसीसभी शाखाओ द्वारा संचालित हुआ जाँच कैंसर मोबाइल  वैन का आयोजन

VARANASI  LIVEUPWEB आज दिनांक: शुक्रवार 22 अप्रैल 2022 को शाकुम्भरी काम्प्लेक्स  भेलूपुर, पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, वाराणसी  की सभी शाखाओ गंगा, अन्नपूर्णा, वरुणा, उदया शाखाओं द्वारा संचालित 'मिशन जागृति कैंसर जांच वैन' द्वारा एक निःशुल्क कैंसर जांच शिविर (मोबाइल वैन में) का आयोजन सुबह 9 से सायं 5 बजे तक वाराणसी की मारवाड़ी युवा मंच की सभी शाखा एवं शाकुंभरी वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. दुर्गातोष पांडेय - कैंसर हास्पिटल प्रमुख तथा श्री राजेश अग्रवाल-नगर निगम भेलुपुर जोन प्रभारी, श्री संतोष अग्रवाल- श्री काशी अग्रवाल समाज सभापति एवं डॉ रितु गर्ग के करकमलों द्वारा किया गया।


जनसाधारण को कैंसर रुपी जानलेवा बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर  जांच कराने के उद्देश्य से आयोजित इस  निशुल्क शिविर में शाम तक‌ 250  लोगों की जांच की गई।

संस्थाओं से पंकज टेकरीवाल, पुनीत अग्रवाल, अमन देवड़ा,विवेक मुरारका, शरद जालान
रजनी कानोडिया, नेहा गिनोडिया, अर्चना  बाजोरिया ,निधी केडिया रीता अग्रवाल , आयूषी अग्रवाल  विनय , दिलीप  ने जांच वैन मेडिकल टीम का सम्मान किया। इस अवसर पर भेलुपुर-दुर्गाकुंड व्यापार संघ से आनंद श्रीवास्तव, अमिताभ अग्रवाल आदि उपस्थित सहित कई गणमान्य लोग थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow