सब रंग ही भारत की एकता का प्रतीक है l ;- स्वामी ओमा  द अक् 

स्वामी ओमा  द अक् होली के रंगीन शुभ अवसर पर काशी की परम्परा के अनुसार सब रंग गुलाब बाड़ी का आयोजन क्लब स्पिरिचुअल बाय अक्  व रिजोमा इवेंट के द्वारा होटल ब्लू स्फायर बुद्ध बिहार कैंटोनमेंट वाराणसी में आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत कवि गोष्ठी एवं शास्त्रीय संगीत और कथक की मनमोहक प्रस्तुति दी गईस्वामी ओमा  द अक् होली के रंगीन शुभ अवसर पर काशी की परम्परा के अनुसार सब रंग गुलाब बाड़ी का आयोजन क्लब स्पिरिचुअल बाय अक्  व रिजोमा इवेंट के द्वारा होटल ब्लू स्फायर बुद्ध बिहार कैंटोनमेंट वाराणसी में आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत कवि गोष्ठी एवं शास्त्रीय संगीत और कथक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई

सब रंग ही भारत की एकता का प्रतीक है l ;- स्वामी ओमा  द अक् होली के रंगीन शुभ अवसर पर काशी की परम्परा के अनुसार सब रंग गुलाब बाड़ी का आयोजन क्लब स्पिरिचुअल बाय अक्  व रिजोमा इवेंट के द्वारा होटल ब्लू स्फायर बुद्ध बिहार कैंटोनमेंट वाराणसी में आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत कवि गोष्ठी एवं शास्त्रीय संगीत और कथक की मनमोहक प्रस्तुति दी गईकार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नीलकंठ तिवारी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात कवि व राजनेता उदय प्रताप सिंह ने किया उन्होंने अपने काव्यपाठ में कहा कि "दौलत के आगे -पीछे जब मेहनत नही होती बरकत जिसे कहते हैं वो बरकत नहीं होती 
शाहों ने सर झुकाए फकीरों के सामने 
किरदार से बढ़कर कोई ताकत नहीं होती" काव्यपाठ के अपने संबोधन मेंपंडित हरिराम द्विवेदी ने कहा कि "अपने हाथ न लउके छोड़ा आन केहू के बात 


केतनो ओढ़ना ओढ़ी तब्बो ठिठुरल बीते रात केसे का बतलाई केतना दिनका भयल पतील,लखनऊ से पधारे मनीष शुक्ला ने कहा कि "आप का खुद पर कोई अब हक नहीं है, आप ने खुद को हमारा क्यू किया था,तत्पश्चात स्वामी ओमा द अक् ने कहा कि - सभी विचारों का मिलाप होली है।होली संदेश देती हैं कि आपसी सदभावना से ही जीवन में रसधार बरसती हैं।


कवियत्री मंजरी पाण्डेय जी ने काव्यपाठ किया,डॉ अर्चना आदित्य म्हसकर द्वारा शास्त्र संगीत की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया।
महफिलें समा की अंतिम प्रस्तुति शीबा जेनेफर और साथियों द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति ने महफिल में रंग भर दिया
कार्यक्रम का आयोजन हितेश अक् द्वारा किया गया,अतिथियों का स्वागत रंगमंच कर्मी रतिशंकर जी द्वारा किया गया


कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ सामसेवी साकिब भारत द्वारा किया गया
धन्यवाद - नजमी सुल्तान द्वारा किया गया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद सिंह ,प्रतिमा सिंह ,मोहित अग्रवाल,सुमन पाठक,अर्चना दीक्षित,गोपाल भारत रोहित अग्रवाल,मुमताज भारत,सन्नी संदीप, सलमान खुर्शीद,शमीम गाजीपुरी,प्रमोद चौधरी,रोहित मीत,सलमान खुर्शीद,अमित मिश्रा,व गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधु की उपस्थित रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow