ADCP काशी के ऑफिस की कथित वसूली लिस्ट वायरल, अमिताभ ठाकुर का बड़ा आरोप

अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त ऑफिस से संबंधित एक कथित वसूली लिस्ट जारी करते हुए उसकी ईमानदारी से जांच कराए जाने की मांग की है।
ट्विटर और ई-मेल के माध्यम से भेजी गई अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें विश्वस्त विभागीय सूत्रों ने सूची प्रदान की है। यह वसूली काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के एक हेड कांस्टेबल द्वारा की जा रही है।
ऐसा उन्हें बताया गया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि लिस्ट में जोन के सभी थानों और उनकी चौकियों की कथित वसूली की धनराशि अंकित है। अमिताभ ठाकुर ने लिस्ट की तथ्यपरकता के संबंध में उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






