शारीरिक के साथ मानसिक सफाई भी जरूरी: कर्नल विनोद
शारीरिक के साथ मानसिक सफाई भी जरूरी: कर्नल विनोद
पीएमजी वाराणसी
कर्नल विनोद कुमार पीएमजी वाराणसी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अवसर पर कहा स्वच्छता गांधी दर्शन का मूल बिंदु है चाहे वह शारीरिक स्वच्छता हो या मानसिक सफाई जो एक स्वस्थ और बुद्धिमान समाज का निर्माण करती है जिसमें प्रत्येक मनुष्य अपनी प्रगति के उच्चतम स्तर तक पहुंच सकता है। कर्नल विनोद कुमार पीएमजी वाराणसी ने स्वच्छता के अवसर पर कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर अभियान के अवसर पर बोलते हुए भीतर से सफाई करने पर जोर दिया, जिससे आत्मा की शुद्धता सुनिश्चित हो सके और आसपास के वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया जा सके।
क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक एमएम हुसैन ने संकेत दिया कि गांधी जी ने पूरे जीवन इस देश के लोगों की भलाई के लिए प्रयास किए और एमएस पल्लवी मिश्रा सहायक अधीक्षक डाकघर ने वर्तमान संदर्भ में गांधीवादी सिद्धांत को समझने पर जोर दिया ताकि नई पीढ़ी को रहने के लिए बेहतर समाज मिल सके। ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चले सफाई अभियान में स्टाफ सदस्यों ने वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर के प्रांगण एवं इसके आसपास के स्थानों को स्वच्छ किया और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर कर्नल विनोद कुमार ने वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर के प्रांगण में फलदाई वृक्ष आम, अमरुद, निम्बू तथा अशोक के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ भारत की संकल्पना को मूर्त रूप देने का सन्देश दियाI
कर्नल विनोद कुमार ने इस अवसर पर समस्त डाककर्मियों को संबोधित करते हुए यह बताया कि स्वच्छता हमारे लिए कोई नई सोच नहीं है अपितु यह तो सदियों से हमारे रोजमर्रा का हिस्सा रही हैI स्वच्छ परिवेश से ही स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार किया जा सकता है I इसके आगे महात्मा गाँधी की जयंती पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए यह बताया कि गाँधी जी आधुनिक विचारधारा से ओतप्रोत सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने समृद्ध भारत कि नींव रखी थी I गाँधीजी ने अपने जीवन काल में किसी भी स्तर के भेदभाव का बहिष्कार किया था एवं मानवतावादी विचारधारा से समस्त नागरिकों को पोषित किया था I आगे संबोधन में उन्होंने उपस्थित सभी डाककर्मियों से यह अपील की वे इसी विचारधारा को अपने जीवन में आत्मार्पित करें I इस क्रम में लेखाधिकारी प्लाबन नस्कर, आनंद प्रधान, रामचंद्र यादव, राकेश कुमार ने भी गाँधी जी के विचारों और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला I
इसी क्रम में वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर के प्रांगण में स्वच्छता को सुनिश्चित करने वाले सफाईकर्मी श्रीमती किरण देवी एवं श्री राजू कुमार को ‘स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में सम्मानित किया गयाI इस अवसर पर सहायक निदेशक भोला साह, सहायक निदेशक द्वितीय एम.एम. हुसैन, अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिमी मंडल आर. के. चौहान, पोस्टमास्टर गोपाल दुबे, जाँच निरीक्षक अनिकेत रंजन, राकेश कुमार, राहुल वर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, मनीष कुमार, अजिता, अभिलाषा सहित क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त डाककर्मी उपस्थित रहे| इस अवसर पर एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया जहां स्टाफ सदस्यों ने खुशी-खुशी तस्वीरें लीं
सभी स्टाफ सदस्यों ने स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी सर्वोच्च श्रद्धांजलि अर्पित की। कर्नल विनोद कुमार ने सभी से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति को हमारे राष्ट्रपिता के बारे में जानना चाहिए और इस उद्देश्य के लिए कम से कम एक पुस्तक "सत्य के साथ मेरे प्रयोग" को पढ़ना और चर्चा करनी चाहिए। श्री भोला शाह सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम संपन्न हुआ।
* * *
What's Your Reaction?