साउथ कोरिया के राजदूत ने बेसिक के चिरईगांव के विद्यालयों का किया निरीक्षण
साउथ कोरिया के राजदूत श्री चेंग जो-बोक व उनकी धर्मपत्नी द्वारा विकास क्षेत्र चिरईगांव वाराणसी के कम्पोजिट विद्यालय पर्वतपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानपुर में साउथ कोरिया की कोइका एवं प्रोग्रेसिव फाउंडेशन द्वारा संचालित 'क्लास साथी' कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव स्कन्द गुप्त द्वारा राजदूत का स्वागत किया गया।
साउथ कोरिया के राजदूत ने बेसिक के चिरईगांव के विद्यालयों का किया निरीक्षण
वाराणसी /चिरईगांव
साउथ कोरिया के राजदूत श्री चेंग जो-बोक व उनकी धर्मपत्नी द्वारा विकास क्षेत्र चिरईगांव वाराणसी के कम्पोजिट विद्यालय पर्वतपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानपुर में साउथ कोरिया की कोइका एवं प्रोग्रेसिव फाउंडेशन द्वारा संचालित 'क्लास साथी' कार्यक्रम का अवलोकन किया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव स्कन्द गुप्त द्वारा राजदूत का स्वागत किया गया। इस दौरान भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। विद्यालय में किए गए स्वागत के साथ-साथ विद्यालयों के भौतिक परिवेश एवं शिक्षण सुविधाओं को देखकर राजदूत अभिभूत हो गए। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र पांडे एवं यशपाल यादव द्वारा राजदूत को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।
कक्षा में बच्चों के बीच बेंच पर बैठकर राजदूत ने क्लास साथी कार्यक्रम को देखा। इस अवसर पर प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के सीईओ पंकज अग्रवाल ने क्लास साथी कार्यक्रम की जानकारी दी एवं दुभाषिये के रूप में माननीय राजदूत के साथ शिक्षकों एवं बच्चों के वार्तालाप को सरल बनाया।
जिससे उन्हें हर चीज को समझने में सहायता मिली। क्लास साथी कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ क्लीकर नामक डिवाइस व मोबाईल एप के सहयोग से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने की क्षमता विकसित की जाती है ।जिससे बच्चों का त्वरित ढंग से मूल्यांकन करने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है।
इस अवसर पर साउथ कोरिया दूतावास की तरफ से चिंग जे- जो व चैंग, प्रोग्रेसिव फाउंडेशन की सुदेशना रे, प्रिंसी समरजीत तथा साउथ कोरियन कंपनी टैगहाइव के इण्डिया हेड राहुल, जसमीत के साथ-साथ नोडल शिक्षक संकुल कमला यादव एवं महेंद्र कुमार तथा दोनों विद्यालयों के समस्त अध्यापक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने साउथ कोरिया के राजदूत के आगमन को बेसिक परिवार के लिए शुभ संकेत बताया एवं उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?