अंबेडकर शक्ति युवा संगठन द्वारा 19 अप्रैल को होगा संविधान का होगा महाकुंभ,,, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय आर्या

Ambedkar Shakti Youth Organization will organize Maha Kumbh on Constitution on 19th April,,, National President Ajay Arya

अंबेडकर शक्ति युवा संगठन द्वारा 19 अप्रैल को होगा संविधान का होगा महाकुंभ,,, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय आर्या

आर्यावाराणसी।आज अंबेडकर शक्ति युवा  संगठन के कार्यालय पर बाबा साहेब की 134 वीं जयंती मनाई गई और इस दौरान  एक प्रेस वार्ता भी आयोजित कि गई जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय आर्या  ने बताया कि आने वाले 19 तारीख को बाबा साहेब की जयंती का महाकुंभ मुनारी बाजार वाराणसी खेल मैदान में मनाया जाएगा जहां पर मुख्य अतिथि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सुपौत्र प्रकाश यशवंत अंबेडकर तथा अति विशिष्ट अतिथि भंते चंद्रिमा थेरो, एवं शशि प्रताप सिंह होंगे,व विशिष्ट अतिथि दीदी वंदना सिंह प्रकाश जायसवाल,आर के प्रसाद होंगे।


कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम बिरहा का भी आयोजन किया गया है जिसमें ओमप्रकाश दीवाना सूबेदार बागी, मिशन गायिका वंदना सिद्धार्थ, और बिरहा गायिका सरोज त्यागी जी अपनी प्रस्तुति देंगे।
 कार्यालय पर बोधिसत्व बाबा साहब की जयंती बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से  राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय आर्या, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूबेदार बागी, राष्ट्रीय सचिव संदीप भास्कर, राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार बौद्ध, राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप भारती, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गणेश राज, राष्ट्रीय संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेंद्र कुमार जायसवारा, तथा जिला सचिव अखिलेश कुमार, कपिल,जुगनू, रमेश, समेत अन्य ग्राम अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow