अमूल्या माइका कम्पनी ने आयोजित किया " पूर्वांचल डीलर मीट "

अमूल्या माइका कम्पनी ने आयोजित किया " पूर्वांचल डीलर मीट "

अमूल्या माइका कम्पनी ने आयोजित किया " पूर्वांचल डीलर मीट "

वाराणसी। अमूल्या माइका कम्पनी ने आज निजी होटल में पूर्वांचल डीलर मीट का आयोजन किया। इस मीट में पूरे पर्वांचल के डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए। इस दौरान कम्पनी अपने आगामी रणनीति के बारे में डीलरों से चर्चा की। इस चर्चा में कम्पनी ने आगामी तैयारियों और उत्पादों के बारे में डीलरों से जानकारी को साझा किया। 

बता दें कि अमूल्या माइका कम्पनी 24 साल पुरानी कम्पनी है। जो माइका, लेमिनेशन आदि का सप्लाई पूरे देश में करती है। वहीं वाराणसी में कम्पनी की ये पहली डीलर मीट थी , जिसमें पूरे पूर्वांचल के डीलर बंधु शामिल हुए। इस दौरान अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि ये कम्पनी २४ साल पुरानी कम्पनी है जो प्लाईवुड मटेरियल से शुरू हुआ था लेकिन अब कई उत्पादों को बना रहा है। वहीं उन्होंने जीएसटी की तारीफ करते हुए कहा कि व्यापारियों के लिए ये अच्छा है। 

वहीं, सौरभ पांडेय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की डीलर मीट है। इस मीट में पूरे पूर्वांचल और यूपी के कई हिस्से से डीलर्स आये हैं। जिसमें उन्हें कम्पनी के प्लाईवुड के अलावा बाकी उत्पादों के बारे में जानकारी दी गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow