सूचना कार्यालय के प्रधान सहायक अंदलीब शांदा सेवानिवृत

वाराणसी। मंडलीय जिला सूचना कार्यालय मैं कार्यरत प्रधान सहायक अंदलीब शांदा अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत हो गए। शनिवार को मंडलीय जिला सूचना कार्यालय मे श्री शांदा के सम्मान में आयोजित विदाई

सूचना कार्यालय के प्रधान सहायक अंदलीब शांदा सेवानिवृत

सूचना कार्यालय के प्रधान सहायक अंदलीब शांदा सेवानिवृत

      वाराणसी। मंडलीय जिला सूचना कार्यालय मैं कार्यरत प्रधान सहायक अंदलीब शांदा अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत हो गए। शनिवार को मंडलीय जिला सूचना कार्यालय मे श्री शांदा के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में सेवाकाल के दौरान किए गए उनके उत्कृष्ट योगदानों की चर्चा करते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। बताते चलें कि श्री शांदा की नियुक्ति 1995 में उर्दू अनुवादक के पद पर हुआ रहा तथा पदोन्नति प्राप्त कर वे प्रधान सहायक बने थे। वे काफी मिलनसार रहे तथा लगभग 29 वर्ष के सेवाकाल के दौरान उनका व्यवहार सभी के साथ बहुत ही अच्छा रहा। श्री शांदा अत्यंत मृदुभाषी थे। विदाई समारोह में सभी लोगो ने उनके सेवाकाल की चर्चा करते हुए उनके स्वास्थता एवं दीर्घायु होने की कामना की। विदाई समारोह में सूचना कार्यालय के लोगों ने श्री शांदा का माल्यार्पण कर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए परम्परानुसार उपहार भी भेट किये। तत्पश्चात फूल-मालाओं के साथ श्री शांदा को सूचनाकर्मियों ने उनके आवास पर पहुंचाया।


        कार्यक्रम में जिला सूचनाधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल, लेखाकार अनिल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी मानसिंह यादव, कनिष्ठ सहायक गीता तिवारी सहित कार्यालय के मदन, सत्येंद्र एवं संतोष आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow