वर्षो पुराने नाम से जाना जाने वाला अंधरापुल अब सीताराम द्वारा के नाम से जाना जाएगा
वाराणसी। आज धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ अलग ही नजारा रहा है.जहाँ गलियों में राम नाम की गूंज है.वहीं लोगों के घरों पर भगवा ध्वज लहराते दिखाई दिए.वहीं मंदिरों में भी भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया.वहीं आज वाराणसी के एक मुख्य मार्ग पर एक नया द्वार बनाया गया है जिसे 'सीता राम द्वार' नाम भी दिया गया.दरअसल वर्षों पुराने वाराणसी के अंधरापुल मार्ग को अब 'सीता राम द्वार 'के नाम से नई पहचान दी जा रही है।वहीं आज स्टाम्प न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने इस मुख्य मार्ग का अनावरण किया.
वर्षो पुराने नाम से जाना जाने वाला अंधरापुल अब सीताराम द्वारा के नाम से जाना जाएगा
वाराणसी। आज धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ अलग ही नजारा रहा है.जहाँ गलियों में राम
नाम की गूंज है.वहीं लोगों के घरों पर भगवा ध्वज लहराते दिखाई दिए.वहीं मंदिरों में भी भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया.वहीं आज वाराणसी के एक मुख्य मार्ग पर एक नया द्वार बनाया गया है जिसे 'सीता राम द्वार' नाम भी दिया गया.दरअसल वर्षों पुराने वाराणसी के अंधरापुल मार्ग को अब 'सीता राम द्वार 'के नाम से नई पहचान दी जा रही है।वहीं आज स्टाम्प न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने इस मुख्य मार्ग का अनावरण किया.
वहीं वर्षों पुराने अंधरापुल के इस मार्ग को सीता राम द्वार के रूप में नई पहचान दी जा रही है.वहीं वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से आने वाले पर्यटक जब काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे तो उन्हें इस मुख्य सीता राम द्वार से ही होकर गुज़रेंगे और लोग भी इस अंधरापुल मार्ग को सीता राम द्वारा के रूप में ही जानेंगे।
वहीं इस संबंध में बात करते हुए स्टाम्प न्यायालय शुल्क एंव पंजीकरण मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि आज पूरा काशी राममय हो गया है.आज पूरे काशी में राम -भोले का कीर्तन हो रहा है.हर मन्दिर के साथ जगह जगह प्रसाद बंट रहा है.लोगों का सपना पूरा हुआ है.500 वर्षों का संघर्ष पूरा हुआ है.आज हम सब बहुत खुश है.वहीं उन्होंने कहा कि शहर के मध्य में प्रमुख चौराहा है जिसका नाम है अंधरापुल,वह एक खुला हुआ चौराहा है.उसी स्थान पर एक राम जानकी का मंदिर भी है.हमने वहाँ एक स्वागत द्वार बनाया है.वहीं राम जानकी मंदिर के नाम पर उसका नामकरण किया गया है ' सीता राम द्वार'.वहीं धीरे धीरे अंधरापुल का नाम हटकर सीता राम द्वार नाम आ जाएगा प्रचलन में,जब हम एयरपोर्ट से शहर में आएंगे तो सीता राम द्वार से स्वागत होगा।
अयोध्या में हो रहे श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए मिनी अयोध्या के नाम से जाने जाने वाली काशी में आज जो बरसों पुराना काशी का अंधरापुल चौराहा था अब सीताराम द्वारा के नाम से जाना जाएगा उत्तर प्रदेश सरकार में स्टॉप व पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सीताराम द्वार का लोकार्पण किया काशी वासियों में इसको लेकर के काफी उत्साह देखा गया चारों तरफ जय श्री राम के नारे के साथ उनका स्वागत किया गया राज्य मंत्री ने बताया कि जिस तरीके से हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम का आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है तो काशी भी एक उत्सव मना रहा है क्योंकि शिव के आराध्य राम और राम के आराध्य शिव है शिव की नगरी में भी राम का उत्सव मनाया जा रहा है
रविंद्र जायसवाल स्टाफ का पंजीयन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
What's Your Reaction?