मेधा संस्था के द्वारा अंजुमन ओपन माइक प्लेटफार्म का कार्यक्रम कराया गया

varanasi , liveupweb वाराणसी के मलदहिया स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में मेधा संस्था एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सौजन्य से मेधा संस्था द्वारा विश्वविद्यालय के मेधावी एवं विद्यार्थियों के लिए अंजुमन ओपन माइक प्लेटफार्म का आयोजन कराया गया जिसमें 100

varanasi , liveupweb वाराणसी के मलदहिया स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में मेधा संस्था एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सौजन्य से मेधा संस्था द्वारा विश्वविद्यालय के मेधावी एवं विद्यार्थियों के लिए अंजुमन ओपन माइक प्लेटफार्म का आयोजन कराया गया

जिसमें 100 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया अंजुमन ओपन माइक के प्लेटफार्म पर छात्र एवं छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। दिवाकर ने पोएट्री, साक्षी ने स्टोरी टेलिंग सहित कई विद्यार्थी ने भाग लिया साथ ही

इस अवसर का लाभ उठाया कार्यक्रम में विद्यालय के तरफ से प्रोफेसर बी डी पांडे, DSW एवं रमन पंथ मेधा कोऑर्डिनेटर मौजूद थे। प्रफ़ेसर बी डी पांडे ने अपने संबोधन में कहा विद्यार्थियों को टैलेंटेड के साथ ही मेधा द्वारा विद्यालय परिषद में मेधा के कार्यों का सराहा और मेधा के तरफ से कृष्ण कुमार जायसवाल, विशाखा मेहरा, सोनाली, परितोष, अनस,  प्रखर इत्यादि मौजूद रहे। मेधा से कृष्णा जायसवाल ने बताया कि हर विद्यार्थी में एक मेधा छुपी होती है लेकिन आजकल विद्यार्थी भाग दौड़ में अपने सपनों को जीना भूल जा रहे हैं। 


मेधा के बारे में 
बीते हुए 10 वर्षों में मेधा संस्था युवाओं के हुनर को रोजगार के क्षेत्र में निखारती आ रही है 21वीं सदी की स्किल बिल्डिंग कैरियर काउंसलिंग और पूर्व छात्रों के समर्थन में मेधा युवाओं का उनके पसंद के कैरियरपथ पर ले जाने का तथा हायर एजुकेशन इत्यादि के लिए मार्ग दर्शा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow