सत्यभामा एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रांगण में वार्षिक खेल कूद का आयोजन हुआ
वाराणसी:- सत्यभामा एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रांगण में उपस्थित ज्ञानदायिनी गर्ल्स एकेडमी परमपुर अकेलवाँ का फाउन्डेनशन स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेलकूद 'आगाज का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नर्सरी से कक्षा 6 तक के बच्चों में प्रतिभाग किया,
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कालिंग रेस, बलुन रेस, बाधा रेस, कैल्कुलेशन रेस और म्यूजिकल रेस का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जगतपूर पी०जी० कालेज की अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर श्रीमती संगीता गुप्ता जी थी, कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक स्व० श्याम नारायण पाण्डेय व स्व० सत्यभामा पाण्डेय एवं मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरु हुआ, बच्चो द्वारा कार्यक्रम के उद्घाटन में गणेश वन्दना, स्वागत गीत, मेरा जूता है जापानी और पिरामिड के साथ हुआ, इस अवसर पर विद्यालय परिवार से प्रबन्धक श्री अमित पाण्डेय, निदेशक उपमा पाण्डेय, अध्यक्ष ज्ञानदायिनी महिला महाविद्यालय श्री रवि कुमार पाण्डेय जी, उपाध्यक्ष ज्ञानदायिनी महिला महाविद्यालय जे०पी० राय जी वाराणसी पब्लिक स्कुल के सहायक निदेशक श्री शशिकान्त गुप्ता, के0के0 पाण्डेय, संतोष कुमार पाण्डेय जी समन्वयक नित्या चौबे, मीना अवस्थी, प्राधानाचार्य श्रीमती संगीता पाल, सविता तिवारी एवं ज्ञानदायिनी गर्ल्स एकेडमी की प्रधानाचार्य कु० स्मृति चतुर्वेदी पी० आर० ओ श्री जटाशंकर तिवारी जी उपस्थित रहें।
उक्त जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्य स्मृति चतुर्वेदी ने दी ।
What's Your Reaction?