महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली का लखनऊ आगमन एवं अयोध्या हेतु प्रस्थान
अयोध्या धाम जं.,
अयोध्या कैंट स्टेशन सहित अन्य निकटवर्ती स्टेशनों पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं,यात्री प्रबंधन तथा परिचालन की व्यवस्थाओं का गहनता से किया अवलोकन
आज दिनांक 07 फरवरी 2024 को महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली, श्री शोभन चौधुरी का मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ आगमन हुआ I अपने इस निरीक्षण केअंतर्गत महाप्रबंधक ने मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम. शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ से अयोध्या की ओर प्रस्थान किया तथा लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा तथा दोहरीकरण के कार्य को गहनता से परखा तथा ट्रैक की नियमित निगरानी एवं रखरखाव करते हुए इसकी गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु निर्देश पारित किया I आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के प्रमुख बिन्दु निम्नवत हैं:-
• सालारपुर स्टेशन पर पहुंचकर महाप्रबंधक ने यात्री होल्डिंग एरिया, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पैनल रूम, यात्री सुविधा स्थल एवं संरक्षित गाड़ी संचालन की व्यवस्थाओं का भलीभाँति अवलोकन किया I
• अयोध्या कैंट स्टेशन पर महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं, आने जाने वाले यात्रियों हेतु अलग अलग बनाए गए होल्डिंग एरिया तथा स्टेशन पर यात्रियों के सुगम आवागमन की प्रबंधन व्यवस्था का गहनता से अवलोकन किया I उन्होंने आस्था स्पेशल गाड़ी संख्या 04012 (नई दिल्ली-अयोध्या कैंट) के यात्रियों के साथ संवाद करते हुए उनके अयोध्या की यात्रा संबंधी अनुभवों को साझा किया I इस संवाद के दौरान यात्रियों ने रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट होते हुए प्रशासन के कुशल प्रबंधन की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया I इसके अतिरिक्त उन्होंने लोको पॉयलेट/ट्रेन मैनेजर रनिंग रूम में जाकर वहाँ की व्यवस्था, कर्मचारी सुविधाओं, रसोईघर, अभिलेखों इत्यादि को परखा एवं कर्मचारियों से संवाद किया तथा कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में वृद्धि हेतु संबंधितों को निर्देश पारित किए साथ ही उन्होंने आर.पी.एफ. बैरक तथा हेल्थ यूनिट का भी निरीक्षण किया I
• दर्शननगर स्टेशन पर महाप्रबंधक यात्री सुविधाओं एवं गाड़ी परिचालन की नीतियों से अवगत हुए तथा यात्रियों के सुगम आवागमन एवं मूलभूत आवश्यकतों की शत प्रतिशत आपूर्ति पर विशेष बल दिया I
• अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर उन्होंने आस्था कमांड सेंटर, एकीकृत कमांड सेंटर, भोजन कक्ष, यात्री यातायात प्रबंधन, यात्री सुविधा संबंधी स्थल, स्वच्छता, यात्री सहायता कार्यप्रणाली, रेल संचालन पद्धति, होल्डिंग एरिया, सुरक्षा एवं संरक्षा व्यवस्था, टिकटिंग प्रणाली सहित अन्य उपलब्ध सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं की विधिवत जानकारी प्राप्त की एवं इस संबंध में अपने आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव पारित किए I
महाप्रबंधक ने अपने इस निरीक्षण के दौरान दिव्यांग यात्रियों, वृद्धजनों, वरिष्ठ नागरिकों एवं बीमार यात्रियों की हर यथासंभव सहायता पर अधिक से अधिक ध्यान देते हुए कार्य करने की बात को प्रमुखता से कहा I आज के इस निरीक्षण में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण )III, आईआरसीटीसी के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे I
(रेखा शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
उत्तर रेलवे, लखनऊ