विश्व अस्थमा दिवस के उपलक्ष पर 3 मई से 7 मई तक अस्थमा बचाव सप्ताह मनाया जाएगा
varanasi वाराणसी के भेलूपुर स्थित एक होटल होटल में ब्रेथ इजी टीवी चेस्ट केयर सेंटर श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ एसके पाठक ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया 3 मई विश्व अस्थमा दिवस पर मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे एक जन जागरूकता रैली एवं निशुल्क मोबाइल अस्थमा चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है
varanasi वाराणसी के भेलूपुर स्थित एक होटल होटल में ब्रेथ इजी टीवी चेस्ट केयर सेंटर श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ एसके पाठक ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया 3 मई विश्व अस्थमा दिवस पर मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे एक जन जागरूकता रैली एवं निशुल्क मोबाइल अस्थमा चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह जागरूकता रैली ब्रे थ
इजी चेस्ट सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल अस्सी वाराणसी से अस्सी घाट तक जाएगा जहां लोगों को सुबह बनारस के मंच से अस्थमा के बारे में जागरूक किया जाएगा जागरूकता रैली के तदोपरांत एक निशुल्क मोबाइल अस्थमा चेकअप कैंप आरंभ किया जाएगा जहां जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा निशुल्क अस्थमा परीक्षा मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर डॉ एसके पाठक वरिष्ठ टीवी चेस्ट एलर्जी रोग विशेषज्ञ रवाना करेंगे जागरूकता रैली अस्सी चौराहा सोनारपुरा चौराहा रविंद्र पुरी चौराहा लंका ,नगवा ,पड़ाव चौराहा पर जाकर लोगों का निशुल्क अस्थमा परीक्षण करेगी
What's Your Reaction?






