प्रधानमंत्री आदर्श गांव में अवादा फाउंडेशन ने गरीब असहाय को बांटा राशन कीट व दवा

रोहनिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव जयापुर तथा नागेपुर आदर्श गांव में मंगलवार को अवादा फाउंडेशन ने गरीब असहाय लोगों में राशन कीट  व दवा वितरित किया ।

प्रधानमंत्री आदर्श गांव में अवादा फाउंडेशन ने गरीब असहाय को बांटा राशन कीट व दवा

प्रधानमंत्री आदर्श गांव में अवादा फाउंडेशन ने गरीब असहाय को बांटा राशन कीट व दवा

रोहनिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव जयापुर तथा नागेपुर आदर्श गांव में मंगलवार को अवादा फाउंडेशन ने गरीब असहाय लोगों में राशन कीट  व दवा वितरित किया । जिसके दौरान अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी रितु पटवारी ने बताया कि अवादा फाउंडेशन ने गरीब असहाय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के काम कर रही है ।

अवादा फाउंडेशन ने नागेपुर में ज्योति देवी,मुनिब, कोमल गुप्ता को पठन-पाठन के लिए कॉपी किताब ,स्कूल फीस व उन्हें ड्रेस मुहैया कराया। इसके साथ- साथ जयापुर में देवनाथ प्रजापति को दवा और राशन किट दिया। दवा के साथ राशन किट पाने के बाद गरीब असहायो का चेहरा खिल उठा ।इस दौरान नागेपुर के ग्राम प्रधान मुकेश पटेल व अवादा फाउंडेशन के टीम उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow