अवधेश राय हत्याकांड: 31 साल पुराने केस में साक्ष्य की कार्यवाही पूरी, अब दर्ज होगा मुख्तार अंसारी का बयान

अवधेश राय हत्याकांड: 31 साल पुराने केस में साक्ष्य की कार्यवाही पूरी, अब दर्ज होगा मुख्तार अंसारी का बयान

वाराणसी के 31 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे में साक्ष्य की कार्यवाही पूरी हो गई। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) की अदालत ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी के बयान के लिए अगली तिथि 30 नवंबर नियत की है। सुनवाई के दौरान बांदा जेल से प्रकरण में आरोपी मुख्तार  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ।अदालत में सुनवाई के दौरान  एडीजीसी ज्योति शंकर उपाध्याय ने मौखिक रूप से कहा कि अब अभियोजन की ओर से सभी साक्ष्य पूर्ण हो गए हैं। वहीं वादी अजय राय के अधिवक्ताओं अनुज यादव व विकास सिंह की ओर से भी इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया कि अब कोई अभियोजन साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करना है।


अदालत ने प्रार्थना पत्र के अवलोकन व एडीजीसी के मौखिक कथन को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य की कार्यवाही समाप्त करते हुए आरोपी मुख्यार के बयान के लिए 30 नवंबर की तिथि नियत कर दी। 
आवास के गेट पर ही गोली मारकर हुई थी हत्या
तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अवधेश राय के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow