फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संस्थापक स्व० जवाहरलाल की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम

वाराणसी, कंफेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया/फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संस्थापक स्व० जवाहरलाल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 30 जून रविवार को वाराणसी मे मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया |

फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संस्थापक स्व० जवाहरलाल की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम

 वाराणसी, कंफेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया/फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संस्थापक स्व० जवाहरलाल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 30 जून रविवार को वाराणसी मे मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बनारस बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने जवाहरलाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहना होगा | काशी को स्मार्ट सिटी बनाने की कल्पना को साकार करने मे फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों के रोजगार को स्मार्ट वेडिंग जोन का स्वरूप देकर ही संभव होगा |

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनाये पथ विक्रेता अधिनियम 2014 प्रत्येक स्ट्रीट वेंडरों को कानूनी पहचान देता है एवं उनके व्यवसाय स्थल को कानूनी मजबूत ढांचा प्रदान करता है इसके तहत प्रत्येक पथ विक्रेता को लाइसेंस जारी किया जाता है, जिससे उनकी पहचान और व्यवसाय की वैधता सुनिश्चित होती है | कंफेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया सदस्य वाचस्पति मिश्र ने कहा कि हर ठेला व्यापारी को उनके मिले अधिकारों की जानकारी के लिए समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाकर शहर भर के फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को अपने हक अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष के लिए अपनी कमर कसनी होगी | फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति का उद्देश्य पथ विक्रेताओं को कानूनी मान्यता दिलाना,कर संरक्षण प्रदान करना है ताकि आप अपना रोजगार निर्भिग्य रूप से सुरक्षित वातावरण में कर सकें |

संगोष्ठी की अध्यक्षता पं० शिवकुमार शुक्ला,कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार,सहसंयोजक गौरव प्रकाश, संचालन अभिषेक निगम व धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार ने दिया |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सार्क संस्था सचिव रंजना गौड़,प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,लक्ष्मण केसरी,अरविंद मौर्य, प्रदीप कुमार,नखड़ू सोनकर,नूर मोहम्मद, संतोष शुक्ला, प्रेमचंद पांडे, राजू शर्मा, दीपक रस्तोगी, अजय जायसवाल, मुन्ना शाह, विकास यादव,रामचंद्र प्रजापति, सुभाष भारद्वाज,अर्चना चंदवानी, शीला देवी पार्वती देवी, अनूप गुप्ता समेत सैकड़ो पदाधिकारीगण एवं पथ विक्रेतागण उपस्थित थे ||

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow