जनसुनवाई में जुटे लोगों की फरियाद सुने आयुष मंत्री, अधिकारियों को दिया त्वरित समाधान करने का निर्देश
varanasi वाराणसी। आयुष खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ दयाशंकर मिश्र 'दयालू' के विधान परिषद हेतू नामांकरण किये जाने के बाद शनिवार को प्रथम बार काशी पहुचने पर जहाॅ लोगों ने भव्य स्वागत किया, वही महमूरगंज के राजन शाही कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय में फरियादयों ने मंत्री से मिलकर अपनी समस्या से उन्हे अवगत भी कराया।
जनसुनवाई में जुटे लोगों की फरियाद सुने आयुष मंत्री, अधिकारियों को दिया त्वरित समाधान करने का निर्देश
विधान परिषद के नामांकरण के बाद प्रथम बार काशी आने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत बटा मिष्ठान कैम्प कर्यालय में भारी भीड़ पूर्व नगर प्रमुख के घर पहुॅचे दी श्रदांजलि
varanasi वाराणसी। आयुष खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ दयाशंकर मिश्र 'दयालू' के विधान परिषद हेतू नामांकरण किये जाने के बाद शनिवार को प्रथम बार काशी पहुचने पर जहाॅ लोगों ने भव्य स्वागत किया, वही महमूरगंज के राजन शाही कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय में फरियादयों ने मंत्री से मिलकर अपनी समस्या से उन्हे अवगत भी कराया।
लखनऊ से मंत्री के आने की सूचना मिलते ही शहर मे जगह-जगह जुटे कार्यकर्ताओं और नागरिकों की भारी भीड़ ने स्मृति चिन्ह देकर और माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और मिष्ठान वितरण कर बधाई दी। इस दौरान कैम्प कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई मंत्री जी जुटे फरियादियों से मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होने एक-एक लोगों की बाते सुनी और त्वरित कार्रवाहीं का निर्देश देते हुए कार्यालय के कामकाज की भी जानकारी ली।
इस दौरान संतोष सैनी, दिलीप यादव, ओंकार नाथ तिवारी, अरूण कुमार पाडेंय अवधतारायण राय,प्रदीप मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।
इसके पूर्व मंत्री श्री मिश्र पूर्व नगर प्रमुख अमरनाथ यादव के निवास पर पहुॅचे और उन्हे श्रदांजलि अर्पित की।
What's Your Reaction?