8 नवम्बर से एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में बनेगा आयुष्मान कार्ड,कैंट विधायक करेंगे कार्ड का वितरण

8  नवम्बर से  एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में बनेगा  आयुष्मान कार्ड,कैंट विधायक करेंगे कार्ड का वितरण

8  नवम्बर से  एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में बनेगा  आयुष्मान कार्ड,कैंट विधायक करेंगे कार्ड का वितरण 


वाराणसी, 7 नवम्बर 2024 
जनपद के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे से एसवीएस हॉस्पिटल भेलूपुर में बनाया जायेगा। इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव   बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे| लाभार्थी इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकेंगे। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अपने साथ आधार कार्ड के साथ वही मोबाइल नंबर लाना होगा, जो आधार कार्ड से लिंक हो। जिससे ओटीपी के माध्यम से उनका कार्ड वेरीफाई किया जा सके। ई-केवाईसी कर उन्हें तत्काल आयुष्मान कार्ड दिया जा सके। इसकी  जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी द्वारा दी गयी|

उन्होंने बताया कि ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा आयुष्मान मित्र अथवा जनसेवा केंद्र, पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow