वाराणसी में 90 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के बने आयुष्मान कार्ड

वाराणसी में 90 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के बने आयुष्मान कार्ड
वाराणसी में 90 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के बने आयुष्मान कार्ड
एक लाख 29 हजार से अधिक लाभार्थियों का हुआ सफल उपचार
आयुष्मान एप से कोई भी व्यक्ति योजना में सम्मिलित है या नहीं, जांच सकता है  
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है आयुष्मान एप, इन्स्टाल कर उठाएं लाभ

वाराणसी, 01 मई 2024 – जनपद में आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब तक 11.57 लाख पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस कार्य में आयुष्मान एप्लीकेशन बेहद कारगर साबित हो रही है। कोई भी व्यक्ति योजना में सम्मिलित है या नहीं, इसकी जांच आयुष्मान एप से की जा सकती है। योजना के अंतर्गत 1,25,489 लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड की मदद से अपना उपचार करा चुके हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी। 
सीएमओ ने बताया कि जनपद को जल्द से जल्द सौ फीसदी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आयुष्मान एप्लीकेशन से कोई भी लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए उसे इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त सरकारी चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर जल्द ही आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति को नए सिरे से की जाएगी। इसके लिए स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज़) के द्वारा बेनीफिशियरी फेसिलिटेशन एजेंसी (मेसर्स राइटर बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड) का चयन किया गया है, जिसके तहत आयुष्मान मित्रों की तैनाती समस्त सरकारी चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर की जाएगी। इसके अलावा जनपद में बनी जिला शिकायत निवारण समिति के माध्यम से लाभार्थियों की समस्याओं को भी लगातार दूर किया जा रहा है। 

सीएमओ ने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद में लक्षित परिवारों की संख्या 3,07,726 है। इसमें लक्षित पात्र लाभार्थियों की संख्या करीब 12,82,440 है, जिसके सापेक्ष अब तक 11,57,193 (90 प्रतिशत) पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। अब तक 1,29,411 लाभार्थियों को योजना के तहत जुड़े सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार का लाभ मिल चुका है। अब तक 146 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान शासन स्तर से किया जा चुका है। उन्होंने बताया जिन लाभार्थियों के पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का पत्र हो, अंत्योदय कार्ड हो, श्रमिक कार्ड जो कि अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 के बीच बना हो या सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में सूचीबद्ध परिवारों की सूची में नाम हो अथवा योजना के अंतर्गत संचालित पोर्टल पर परिवार के किसी सदस्य का नाम हो, वह लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। 
नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया ने बताया कि लाभार्थी को अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आयुष्मान एप्लीकेशन अपने एण्डरॉइड फोन में इन्स्टाल करना है। उसके बाद लाभार्थी (बेनेफिशीयरी) विकल्प को टिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें। साथ ही दिए गए कैप्चा को डालकर लॉग इन करें। लॉग इन होने के बाद स्क्रीन में राज्य का नाम, योजना का नाम, अपने जनपद को चुने। सर्च बाई के विकल्प में प्रदर्शित फैमिली आईडी, आधार नंबर, नाम व अन्य विकल्प दिये गए हैं। उदाहरण के तौर पर फैमिली आईडी के विकल्प में राशन कार्ड संख्या डालें और बॉक्स में दाहिनी तरफ दिए गए आइकन को क्लिक करें। यदि योजना में परिवार सम्मिलित है तो परिवार के सभी सदस्यों की सूची खुल जाएगी। यदि परिवार के सदस्यों का नाम नहीं मिलता है तो स्क्रीन पर “नो बेनीफिशियरी फाउंड” सन्देश आएगा। इस योजना में अपना नाम खोजे जाने के लिए सबसे आसान तरीका फैमिली आईडी, राशन कार्ड, और आधार नंबर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow