हर घर झंडा अभियान के तरह बीएचयू एन एस एस दे रहा प्रशिक्षण

हर घर झंडा अभियान के तरह बीएचयू एन एस एस दे रहा प्रशिक्षण

आजादी का अमृत महोत्सव हर घर झंडा अभियान के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित विशेष शिविर 75 स्वयंसेवक, 75 गांव, 75 विद्यालय और 75000 प्रशिक्षणार्थी कार्यक्रम के तहत आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रामनगर, सेमरा, बघेली टोला, कटेसर, डोमर, भोजपुर, जलीलपुर, मढ़िया, चौरहट, नियमताबाद, पड़ाव, राजघाट, सरायमोहना आदि गांवों का भ्रमण किया और इन गांवों के विभिन्न विद्यालयों में लगभग नौ हजार स्कूली बच्चों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का प्रशिक्षण दिया।

आज साइकिल यात्रियों ने सर्वप्रथम रामनगर पहुंचकर भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मस्थली पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

वहां पर राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और अन्य देशभक्ति गीतों का की प्रस्तुति की गई। यात्रा मार्ग के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए साइकिल यात्रियों ने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर देशभक्ति गीतों का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बसंत महिला महाविद्यालय राजघाट पहुंचने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अलका सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम हमारे राष्ट्रीय गौरव का कार्यक्रम है । इसमें हम सब भारतीयों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भारतीय स्वतंत्रता के महान सेनानियों को याद करना और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वेद प्रकाश रावत, डॉक्टर मोहम्मद अख्तर, डॉ राजेश कुमार चौधरी, डॉ बिलंबिता बानीसुधा, डॉ प्रीति सिंह आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

इस यात्रा के दौरान स्वयंसेवक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम और हर घर झंडा अभियान के बारे में भी छात्रों के बीच जानकारी दें रहे हैं छात्र स्वयंसेवकों का नेतृत्व कार्यक्रम के संयोजक डॉ बाला लखेंद्र और सह संयोजिका डॉ कनुप्रिया सिंह कर रहे हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow