बीएचयू एनएसएस की टीम स्कूली बच्चों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का देंगी प्रशिक्षण

बीएचयू एनएसएस की टीम स्कूली बच्चों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का देंगी प्रशिक्षण

आजादी का अमृत महोत्सव हर घर झंडा अभियान के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक विशेष शिविर का आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई के बीच किया गया है। इस विशेष शिविर का थीम है - 75 स्वयंसेवक, 75 गांव, 75 विद्यालय और 7500 प्रशिक्षणार्थी ।

 शिविर का उद्घाटन आज ऑनलाइन माध्यम से भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम सलाहकार डॉ कमल कुमार कर ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना के उप कार्यक्रम सलाहकार एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोति ।

राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 75 स्वयंसेवक साइकिल के माध्यम से वाराणसी के 75 गांव के 75 विद्यालयों का भ्रमण कर रहे हैं और 75 हजार स्कूली बच्चों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का प्रशिक्षण देने की योजना है । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने श्री गोवर्धन, छोटा सिर, रमना, वनकुरबा, नेपुरा, डगहरिया, नरोत्तमपुर, टिकरी, तारापुर, डाफी आदि गांवों का भ्रमण किया और इन गांवों के विभिन्न विद्यालयों में लगभग चार हजार स्कूली बच्चों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का प्रशिक्षण दिया।

इस यात्रा के दौरान स्वयंसेवक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम और हर घर झंडा अभियान के बारे में भी छात्रों के बीच जानकारी दें रहे हैं छात्र स्वयंसेवकों का नेतृत्व कार्यक्रम के संयोजक डॉ बाला लखेंद्र और सह संयोजिका डॉ कनुप्रिया सिंह कर रहे हैं ।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य वाराणसी के छात्र-छात्राओं के बीच आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow